नई दिल्ली. भारतीय और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे (IND vs SA Boxing Day Test) टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया सेंचुरियन में पहुंच चुकी है और उसने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन भारत के लिए पिछले महीने टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे ही सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो पिच पर बहुत ज्यादा घास देखकर दंग रह गए. उन्होंने पिच को देखते से ही कहा, इस पर काफी घास है और उछाल भी ज्यादा है. हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खिलाड़ियों को सिर्फ इतना कहा कि आप पूरे जोश के साथ क्वालिटी प्रैक्टिस करें. बाकी चीजों को भूल जाएं.
बीसीसीआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को यह कहते सुना जा सकता है कि विकेट पर काफी ज्यादा घास है और इस पर बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. इसी वीडियो में अय्यर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास गए और उनसे पूछा आपको विकेट देखकर क्या लगता है ? इस पर इशांत ने कहा, “विकेट में काफी नमी है. इस पर काफी मूवमेंट होगा. यहां बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी.”
शमी और बुमराह पर होगा गेंदबाजी का दारोमदार
ये साफ है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों को सेंचुरियन में तेज ऱफ्तार गेंदों का सामना करना पड़ सकता है. साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया जैसे गेंदबाज हैं, जो अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी ब्रेक के बाद पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने को तैयार होंगे. यह टीम के नेट सेशन में नजर भी आया. जब मोहम्मद शमी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बाउंसर फेंकते दिखे, जिसे भारतीय कप्तान छोड़ते नजर आए. इस पर साथी खिलाड़ियों ने शमी की हौसला अफजाई की.
#TeamIndia had an intense nets session 💪🏻 at SuperSport Park 🏟️ in the build up to the first #SAvIND Test.
Here’s @28anand taking you closer to all the action from Centurion. 👍 👍
Watch this special feature 🎥 🔽https://t.co/Dm6hVDz71w pic.twitter.com/qjxnBszmDa
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
एजाज पटेल अंडर-19 टीम में नहीं चुने जाने पर फूट-फूटकर रोए थे, पिता की एक बात बनी टर्निंग प्वाइंट
सेंचुरियन में बल्लेबाजी आसान नहीं होगी: विक्रम राठौर
भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच को लेकर कहा, “गेंदबाजों के लिए भी यहां हालात मुश्किल होंगे. उन्हें अपनी लेंथ को पिच के मिजाज के हिसाब से लगातार बदलना होगा. वहीं, बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि हमने सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस की. बादल लगे होने और मौसम ठंडा होने के कारण बल्लेबाजों के लिए इस तरह के विकेट पर टिकना काफी मुश्किल होगा.
भारत सेंचुरियन में 2 टेस्ट हारा है
भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. टीम इंडिया ने सेंचुरियन में 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है. 3 साल पहले भारत को इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 135 रन से हराया था. इस मैच में विराट कोहली ने 155 रन की पारी खेली थी. लेकिन वो भी भारत की हार टाल नहीं पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Indian Cricket Team, Rahul Dravid, Shreyas iyer