केपटाउन. कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने मैच की पहली पारी में भी (India vs South Africa) शानदार 72 रन बनाए थे. इस कारण मेजबान टीम मैच में काफी आगे हो गई है. टीम इंडिया (Team India) ने उसे 212 रन का लक्ष्य दिया है. समाचार लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 154 रन बनाने हैं. उसे सिर्फ 58 रन और बनाने हैं, जबकि 8 विकेट शेष है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1- से बराबर है. ऐसे में मेजबान टीम सीरीज जीतने के काफी नजदीक पहुंच गई है.
मैच के चौथे दिन शुक्रवार को भारत के पास एक अच्छा मौका आया था. पारी का 40वां ओवर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) डाल रहे थे. चौथी गेंद पर कीगन पीटरसन का आसान सा कैच पहली स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा नहीं पकड़ सके. यह मैच का शायद सबसे टर्निंग प्वाइंट कहा जा सकता है. जब कैच छूटा तब साउथ अफ्रीका को 86 रन और बनाने थे और पीटरसन 59 रन पर थे. अब वे 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा रासी वान डर डुसैन 17 रन बनाकर खेल जमे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज तीसरे विकेट के लिए अब तक 53 रन जोड़ चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्ले से भी मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 21 की औसत से 124 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. वे भी पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा सके हैं. पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी सीरीज में फेल रहे. उन्होंने 23 की औसत से 136 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों को अब मौका मिलना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे को दूसरी पारी नहीं देता, अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लौटें: संजय मांजरेकर
रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी करेंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हनुमा विहारी को काफी समय से टीम में मौका दिए जाने की बात हो रही है. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Team india, Virat Kohli