रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है. (AFP)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. टीम को 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होना है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. टीम इंडिया (Team India) के लिए अफ्रीका दौरा हमेशा कठिन दौरों में से एक रहा है. टीम आज तक वहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को यहां बड़ी चुनौती मिलने जा रही है.
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैटिंग प्रैक्टिस के दाैरान चोटिल हो गए. थ्रोडाउन स्पेशिलस्ट राघवेंद्र की गेंद रोहित के हाथ पर लगी. इसके बाद वे दर्द में दिखे. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) की ओर से रोहित की चोट को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में सभी को उम्मीद होगी कि यह चोट गंभीर ना हो. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं. उनके जल्द जुड़ने की खबर है. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है.
रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग
इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग की थी. ऐसे में साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर इनके ही खेलने की संभावना है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से रोहित को आराम दिया गया था. जबकि राहुल चाेटिल थे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. लेकिन चोट के कारण गिल को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. टीम ने 2 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद विराट कोहली पर पहली बार बोले, कहा- 5 साल की कप्तानी में…
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
स्टैंड बॉय खिलाड़ी: दीपक चाहर, अरजान नागसवाला, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli