पार्ल. जसप्रीत बुमराह (Jasprit mumrah) ने सोमवार को कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल 35 वर्ष के हो जाएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन-सा खिलाड़ी हो सकता है, जो कि लंबी अवधि तक टीम की कमान संभाल सकता है. इस लिहाज से बुमराह को भी कप्तानी के दावेदारों में माना जा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa) तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू हो रही है.
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कहा, ‘यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा. मैं भी अपवाद नहीं हूं. चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो. मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह उप-कप्तान की भूमकिा निभाएंगे और उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है.
यह भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के डुप्लीकेट ने मचाया कोहराम, लोग कह रहे Baby AB, आपने देखा क्या? VIDEO
कोहली ने पहले ही जानकारी दी थी
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं इस स्थिति को उसी तरह से देखता हूं. जिम्मेदारी लेना और खिलाड़ियों से बात करना और उनकी मदद करना हमेशा से मेरा दृष्टिकोण रहा है और स्थिति कैसी भी हो यह हमेशा मेरा दृष्टिकोण रहेगा. बुमराह ने इसके साथ ही कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है. वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी करते दिखेंगे. अभी वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, Team india, Virat Kohli
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत