India vs West Indies 2nd odi: टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. टीम में शामिल 22 साल के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington sundar) कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इस कारण ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. दोनों देशों के बीच अभी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे. वे अभी चोट से उबर रहे हैं. इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. यानी सिराज के वनडे सीरीज में उतरने पर भी संशय है. हालांकि उन्हें 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. विराट कोहली से पिछले दिनों वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. वे सिर्फ अब टेस्ट के कप्तान हैं.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयंत यादव.
.
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Jayant Yadav, Mohammed siraj, Navdeep saini, Team india, Washington Sundar