केपटाउन. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा सकती है, जो पिछले कुछ वर्षों से उथल-पुथल के बीच बदलाव के दौर से गुजर रही है. एनगिडी को 26 दिसंबर से विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए (India vs South Africa) दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में जगह दी गई है. यह 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) राउंड में दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरीज होगी. तेज गेंदबाज चाहता है कि उनकी टीम शानदार शुरुआत करे.
लुंगी एनगिडी ने क्रिकइंफो से कहा, ‘इस तरह का दौरा चीजों को सही दिशा में आगे ले जा सकता है. हम जिस प्रक्रिया पर चल रहे हैं, उससे हम इस टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. हम पुनर्गठन के चरण के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि हमें एकजुट होना है.’ दक्षिण अफ्रीका के पास कई उम्दा तेज गेंदबाज हैं और एनगिडी को पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. उन्होंने कहा कि बायो बबल में रहना आसान नहीं है. कभी-कभी तो लगता है कि कमरे की चार दीवारें आपसे टकराने आ रही हैं. वे पिछले 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं. उन्हें इस दौरान कोरोना भी हो गया था.
बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं. इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी टीम में अपनी जगह पक्की मान सकता है.’ बायो बबल में रहना मुश्किल है और अगर कोई नियंत्रित माहौल से बाहर निकलने का फैसला करता है तो एनगिडी इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उस व्यक्ति का पूरा सम्मान करता हूं, जो दौरे से हटना चाहता है, क्योंकि मानसिक रूप से उसे लगता है कि वह इससे नहीं निपट पाएगा. संभवत: किसी समय मैंने भी ऐसा महसूस किया, लेकिन उस स्थिति में नहीं पहुंचा, जहां मैं घर लौटने के लिए तैयार था.’
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए साल 2021 रहा सबसे खराब, 2 फॉर्मेट की कप्तानी गई
हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का समूह
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इसका आप पर थोड़ा असर पड़ता है. हम दबाव कम करने के विभिन्न तरीके ढूंढते हैं.’ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट का भी मानना कि हाल फिलहाल में कुछ साहसिक फैसले और प्रयोग किए गए हैं, जिससे टीम अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अब अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हम विभिन्न हालात में विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इन साहसिक फैसलों से हम बेहतर स्थिति में हैं और हमें असल में नतीजे मिल रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Cricket South Africa, Ind vs sa, India vs South Africa, Lungi Ngidi, Team india, Virat Kohli