नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा वनडे कुछ देर में शुरू होने वाला है. हालांकि मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अंतिम मुकाबला जीतकर टीम को साल की पहली जीत दिलाना चाहेंगे. टीम इंडिया (Team India) 2022 में अब तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं जीत सकी है. पहले उसे 2 टेस्ट में (India vs South Africa) और फिर 2 वनडे में हार मिली. पूर्व क्रिकेटर लालचंज राजपूत ने तीसरे वनडे के लिए गेंदबाजी में 3 बदलाव की बात कही है.
न्यूज18 हिंदी के फेसबुक लाइव में लालचंद राजपूत ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वर्कलोड मैनजमेंट जरूरी है. वे लगातार तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और आर अश्विन (R Ashwin) को भी मैच से आराम दिया जाना चाहिए. उनकी जगह दीपक चाहर (Deepak Chahar), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और जयंत यादव (Jayant Yadav) को मौका दिया जाना चाहिए. मालूम हो कि वाॅशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद जयंत को टीम में शामिल किया गया है.
बल्लेबाजों का मौका मिलना चाहिए
लालचंद राजपूत ने कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तीसरे वनडे में भी मौका दिया जाना चाहिए. उनका पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले वनडे में जबकि ऋषभ पंत ने (Rishabh Pant) ने दूसरे वनडे में अच्छे हाथ दिखाए थे. मालूम हाे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था, लेकिन वे दूसरे वनडे में खाता नहीं खोल सके थे. मध्यक्रम अब तक कमाल नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें: U19 World Cup: भारत और पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में, जानिए कब होगी दोनों की भिड़ंत
इस प्लेइंग-11 को मिलना चाहिए मौका
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Deepak chahar, India vs South Africa, Jayant Yadav, Lalchand Rajput, Prasidh krishna, Team india