केएल राहुल जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली (Virat Kohli) यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वो भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं. केएल राहुल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालने से पहले ही टेस्ट में नेतृत्व किया है.
केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में टॉस भी जीता. इसके बाद उन्होंने बताया कि विराट कोहली को पीठ में दर्द है और इसी वजह से वो नहीं खेल रहे हैं. वहीं, कप्तानी का मौका मिलने पर उन्होंने कहा, हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश की कप्तानी करे. मैं इस मौके को लेकर उत्साहित हूं. हमारी कोशिश होगी कि हम स्कोरबोर्ड पर रन लगाएं और विपक्षी टीम को दबाव में लाएं. विराट की जगह इस टेस्ट में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) खेल रहे हैं. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
केएल राहुल के लिए बीते 3 साल उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उन्होंने निलंबन से कप्तानी तक का सफर तय किया है. केएल राहुल चोटिल रोहित शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई के इस फैसले से यह साफ है कि वो केएल राहुल को भविष्य का कप्तान बनाने में लगे हैं.
भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे राहुल के करियर का सबसे अहम मोड़ जनवरी 2019 में आया था. तब उन्हें चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान महिलाओं के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद राहुल को स्वदेश लौटना पड़ा था. राहुल ने बाद में स्वीकार किया था कि 2019 में हुई इस घटना ने क्रिकेट को लेकर उनका नजरिया पूरी तरह बदल दिया था.
India vs South Africa: विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को मिली, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तब कहा था, “मेरे प्रदर्शन में निरंतरता का काफी श्रेय इस बात को जाता है कि 2019 के बाद मैंने कैसे अलग तरह से सोचना शुरू किया. सस्पेंड होने के बाद मैं लालची हो गया था और खुद के लिए खेलना चाहता था. इससे पहले मैं नाकाम रहा था. इसलिए मैंने खुद से कहा था कि मुझे मैदान पर उतरकर वह करने की जरूरत है जो टीम मुझसे चाहती है.”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ‘प्रोफेसर’ ने लिया संन्यास, 18 साल से मचा रहा कोहराम
केएल राहुल ने पिछले साल 5 टेस्ट में 46 के औसत से 461 रन बनाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के अलावा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए शतक ठोका था और दोनों ही बार जीत टीम इंडिया को मिली थी. केएल राहुल ने अपने 7 टेस्ट शतक में से 6 विदेश में लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Virat Kohli