टी20 टीम की उन्होंने पहले की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया और अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की कमान उन्होंने खुद ही छोड़ दी. (BCCI Twitter)
केपटाउन. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन (India vs South Africa) वे लंच तक नाबाद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ उनके साउथ अफ्रीका में टेस्ट में 626 रन हो गए हैं. वे साउथ अफ्रीका में टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ा. अब वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं. तीसरे टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को लंच तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.
विराट कोहली की बात करें तो वे अब तक साउथ अफ्रीका में 7 टेस्ट की 13 पारियों में 52 की औसत से 626 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 153 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. राहुल द्रविड़ ने 22 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 624 रन बनाए थे. सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज 600 से अधिक रन बना सके हैं. कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. वे 2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन भी हैं.
सचिन ने जड़े हैं 5 शतक भी
साउथ अफ्रीका (South Africa) में बतौर भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने 15 टेस्ट की 28 पारियों में 46 की औसत से 1161 रन बनाए हैं. उनके अलावा अन्य कोई भारतीय एक हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. सचिन ने 5 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. 169 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया को लगा झटका, बड़ा खिलाड़ी हुआ पॉजिटिव, सीरीज में खेलना मुश्किल
टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. नए कोच राहुल द्रविड़ इस बार इतिहास रचना चाहेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जबकि दूसरा टेस्ट मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीता था.
.
Tags: Sachin tendulkar, South africa, Team india, Virat Kohli
ब्रेकफास्ट में शामिल करें 5 प्रोटीन रिच फूड्स, अंडा खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिनभर रहेगी भरपूर एनर्जी
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर