मैच के दौरान मैदान में कप्तान धवन पूरे समय एक्टिव नजर आए. (Photo-AP)
रांची. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 7 विकेट की जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया. दक्षिण अफ्रीका के 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) के शतक और इशान किशन (93) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 161 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच आसानी से जीतकर तीन मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.
कप्तान धवन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें खुशी है कि विरोधी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘टॉस अच्छा रहा, मैं खुश हूं. केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुझे कहना होगा कि इशान और श्रेयस ने जिस तरह से साझेदारी बनाई वह देखने लायक था.’’
ओस पड़ने से गेंद फिसलने लगी और बैकफुट पर खेलना आसान हो गया: धवन
कप्तान ने कहा, “गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी लेकिन नीची रह रही थी इसलिए हमारी योजना पहले 10 ओवर में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की थी, लेकिन जैसे ही ओस पड़ने लगी तो गेंद फिसल रही थी. इसलिए बैकफुट पर खेलना आसान हो गया. मैं गेंदबाजों, खासकर शाहबाज से बहुत खुश हूं. उन्होंने पहले 10 ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई.’’ इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (38 रन पर तीन विकेट), शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) ने प्रभावित किया.
श्रेयस अय्यर ने खेली नाबाद 113 रन की पारी, बोले- मैं वो नहीं जो गेंदबाज के हिसाब से बदल जाऊं, मैं…
अफ्रीकी कप्तान ने श्रेयस और संजू को दिया जीत का श्रेय
अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ओस से इतना अंतर पैदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद नहीं थी कि ओस इतनी बड़ी भूमिका निभाएगी, इसलिए हमने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. लेकिन श्रेयस और संजू को श्रेय जाता है. हमें उम्मीद थी कि यह पिच धीमी और नीची होगी लेकिन 20 ओवर के बाद पिच बेहतर हो गई.’’
आज की पारी से बहुत खुश हूं: अय्यर
अय्यर को नाबाद शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैंने इशान से बात की और वह गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की मानसिकता के साथ खेल रहा था. इसलिए हमने गेंद को योग्यता के आधार पर खेलने का फैसला किया.’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
.
Tags: India vs South Africa, Shikhar dhawan, Shikhar Dhawan Reaction, Shreyas iyer, Shreyas iyer fitness, T20 World Cup 2022, Team india, Team India Coach