होम /न्यूज /खेल /IND vs SL T20: हार्दिक पंड्या ने किया रणनीति का खुलासा, बोले- प्रेशर बनाने के लिए हम...

IND vs SL T20: हार्दिक पंड्या ने किया रणनीति का खुलासा, बोले- प्रेशर बनाने के लिए हम...

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के पास है टीम इंडिया की कमान. (AFP)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के पास है टीम इंडिया की कमान. (AFP)

भारतीय टीम मंगलवार, 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में उतरेगी टीम इंडिया
मंगलवार को पहला टी20 मुंबई में खेला जाएगा
रोहित, विराट टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं

नई दिल्ली: भारतीय टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी. दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 और 3 वनडे खेले जाने हैं. 3 जनवरी (मंगलवार) को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. पिछले वर्ष भारतीय टीम को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सीरीज से पहले अपनी खास रणनीति का खुलासा किया है.

पंड्या ने टी20 सीरीज से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हम एशिया कप में मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे. हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हां, हम उन्हें यह महसूस जरूर कराएंगे कि हम भारत में खेल रहे हैं. हमारी टीम को उन पर प्रेशर बनाने के लिए स्लेजिंग करने की जरूरत नहीं. हमारी बॉडी लैंग्वेज ही उनके लिए काफी है. हम मैदान में ऐसा ही करने वाले हैं.”

IND vs SL: पहला T20I आज, जानें पिच, मौसम,लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग XI सबकुछ यहां

बता दें कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के टी20 टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कप्तानी करते हुए पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. 2024 के टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पंड्या कप्तानी की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

भारत की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें