युवा गेंदबाज शिवम मावी के लिए यह ड्रीम डेब्यू जैसा मैच रहा. (AP)
नई दिल्ली. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जोरदार टक्कर के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2 रन से जीत दर्ज की. भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 162 रन बनाए. दीपक हुडा ने नाबाद 41 रन बनाए. लक्ष्य का बचाव करने के दौरान अंतिम गेंद पर भारत को जीत मिली. इसके साथ ही भारतीय टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है. भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा. आइये हम आपको इस मुकाबले में भारत की जीत के पांच अहम मोड़ के बारे में बताते हैं.
ईशान किशन का जादू: ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने पहली ही गेंद से आक्रामक बैटिंग शुरू कर दी. पहले ओवर में उन्होंने 16 रन ठोक दिए. तीन विकेट जल्दी जल्दी गिरने के बाद रनों की रफ्तार पर कुछ लगाम जरूर लगी लेकिन ईशान ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी. उन्होंने मैच में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए. भारत की फील्डिंग के दौरान भी ईशान ने चरित असलंका का कैच लपककर उन्हें चलता किया.
दीपक हुड्डा ने संभाली पारी: भारत की टीम ने मैच में 77 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. दीपक हुड्डा बैटिंग के लिए आए और उन्होंने शुरुआत में कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर सधी हुई बैटिंग की. हार्दिक 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दीपक हुड्डा अंत तक डटे रहे. उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन ठोक दिए.
अक्षर-दीपक की साझेदारी: अक्षर पटेल ने भी मैच के दौरान शानदार बैटिंग की. दीपक की तर्ज पर ही अक्षर भी नाबाद रहे. उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी बनी. इस पार्टनरशिप के दम पर ही भारत मुकाबले में एक सम्मानजनक स्कोर बना पाया.
शिवम मावी का डेब्यू पर कमाल: अर्शदीप सिंह की गैर मौजूदगी में शिवम मावी को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. मावी ने इस मौके को हाथों हाथ लिया और चार विकेट हॉल अपने नाम कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों में 22 रन दिए. मावी ने पथुन निसांका, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दू हसरंगा और महेश थीक्षणा को चलता किया.
उमरान-हर्षल ने दिखाया दम: सर्वाधिक विकेट भले ही शिवम मावी ने लिए हों लेकिन मैच में उमरान मलिक और हर्षल पटेल का योगदान भी काफी अहम रहा. उमरान ने सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 45(27) को चलता किया. कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे जैसे खतरनाक बल्लेबाज हर्षल का शिकार बने. दोनों को दो-दो विकेट मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Shivam mavi, Umran Malik