श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की कमान एक बार फिर से हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी-AP
नई दिल्ली. साल की शुरुआत भारतीय टीम घर पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ करने वाली है. नियमित कप्तान चोट की वजह से बाहर हैं और चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से हार्दिक पंड्या के हाथों में टीम की कमान सौंपी है. पिछले साल न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के दौरान भी कप्तानी का भार उनके कंधो पर ही था. एक मैच के बाद हार्दिक ने साफ कहा था कि यह मेरी टीम है और मैं जिसे सही समझूंगा उसे मौका दूंगा. ऐसे में यहां भी कुछ अलग फैसले देखने को मिल सकते हैं.
भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने कई युवाओं को चुना है लेकिन कप्तान उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे इसकी उम्मीद कम है. साल की पहली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ घर पर खेलते हुए हार्दिक किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहेंगे. लिहाजा ज्यादा प्रयोग से बचते हुए सटीक खिलाड़ियों को ही मैदान पर उतारना चाहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शायद ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका ना मिले.
ऋतुराज को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका ?
ईशान किशन टीम के पहले ओपनर होंगे और उनके जोड़ीदार के लिए फैसला करना है. इस जगह के लिए अगर टक्कर होनी भी हुई तो पहली पसंद शुभमन गिल होंगे जबकि दूसरी पसंद संजू सैमसन रहेंगे. ऐसे में ऋतुराज का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान और संजू दोनों टीम में हो सकते हैं. एक ओपनिंग में फिट है तो दूसरा मिडिल ऑर्डर में भी खेलने का अनुभव रखता है.
भारतीय की टी20 टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
.
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Ruturaj gaikwad, Shubman gill
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!