बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने वनडे में जमाया था दोहरा शतक -AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 से करने जा रही है. 3 जनवरी से खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने मुश्किल ये है कि पारी की शुरुआत कौन करेगा. टीम का ओपनर चोटिल है और सामने एक दो नहीं बल्कि 3 विकल्प हैं. ऐसे में कोच और कप्तान को मुश्किल फैसला लेना होगा.
टीम इंडिया श्रीलंका को जब मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरेगी तो उससे पहले ओपनिंग जोड़ी पर फैसला अहम होगा. ईशान किशन एक मात्र ऐसा नाम इस वक्त टीम इंडिया में है जो इस जगह पर फिक्स नजर आ रहा है. टीम के नियमित कप्तान और ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बाहर बैठे हैं. इसके अलावा पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी थी.
ओपनिंग के लिए कौन होगा ईशान का जोड़ीदार
इस वक्त जो टीम चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ चुनी है उसमें 3 नाम ओपनिंग करने के लिए दावेदारी रखते हैं. ईशान का जोड़ीदार शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. अनुभव और भविष्य के सीरीज को देखते हुए दूसरे ओपनर गिल ही होंगे. यह युवा वनडे और टेस्ट में टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहा हैं.
ऋतुराज गायकवाड को भी मौका दिया जा सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह जिम्मेदारी निभाई थी. 36 मैच में 1 शतक के साथ ऋतुराज के नाम 1207 रन हैं. आखिरी नाम संजू सैमसन का है जो पिछले काफी दिनों के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किसे ईशान के साथ पहले मैच में मौका देती है.
भारतीय की टी20 टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
.
Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Ruturaj gaikwad, Sanju Samson
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!