उमरान मलिक ने दूसरे टी20 में झटके 3 विकेट (PIC: AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 सीरीज को अपने नाम करने के लिए श्रीलंका को दूसरे मैच में टक्कर दे रही है. इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के पास रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक हैं. जिनकी गति देखने के लिए लाखों लोग उत्साहित रहते हैं. उमरान ने पिछले मुकाबले में एक भारतीय गेंदबाज के तौर पर सबसे तेज डिलीवरी की. उस गेंद की गति 155 किमी/घंटा की थी. उमरान ने एक बार भी दूसरे टी20 मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा.
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमरान मलिक ने हसरंगा को तीखी गेंद डाली. हसरंगा गेंद को पढ़ने से चुके और सीधे पवेलियन की ओर लौट गए. वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सोशल मीडिया पर उमरान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Umran Malik is breathing fire in Pune. What a bowler 🔥🔥#UmranMalik #INDvsSLpic.twitter.com/NsrIaqmzR9
— Cricket Master (@Master__Cricket) January 5, 2023
VIDEO: तेज गेंदबाज उमरान मलिक को छक्का जड़… श्रीलंकाई बैटर ने पूरा किया अर्धशतक
भारत के उभरते सितारे को नहीं है नंबर से मतलब..कहीं भी बरसा सकते हैं चौके-छक्के
उमरान ने झटके 3 विकेट
उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में कुल 4 ओवर डाले. उन्होंने 3 विकेट झटके, लेकिन महंगे साबित हुए. उन्होंने 12 की इकोनॉमी से कुल 48 रन लुटाए. उमरान ने भानुका राजापक्षा, असलंका और वानिंदु हसरंगा का विकेट चटकाया. श्रीलंका के ओपनर बैटर कुसल मेंडिस ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. असलंका ने 19 गेंदों में 37 जड़े. वहीं कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के सामने श्रीलंकाई टीम ने 207 रनों का लक्ष्य रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, Team india, Umran Malik, Wanindu Hasaranga