हार्दिक पंड्या के सामने सीरीज बचाने की चुनौती. (SLC/Twitter)
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम क्या टी20 में सीरीज जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? यह सवाल सभी के मन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंड्या ने अभी तक जिन टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई की है उसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा.
भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेली है जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. टीम इंडिया मेहमानों के खिलाफ अपने घर में अजेय है. जहां तक हार्दिक की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी कप्तानी में लगातार दो टी20 सीरीज जीती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Live Streaming