भारत बनाम श्रीलंका सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीसरे टी20 में शनिवार को आमने सामने होंगे. (@mohanstatsman)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीसरा टी20 मैच अब ‘करो या मरो’ वाला बन गया है. टीम इंडिया सीरीज के तीसरे और अखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में शनिवार को श्रीलंका (IND vs SL) से राजकोट में भिड़ेगी. फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. हार्दिक पंड्या के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी कप्तानी में अभी तक कोई सीरीज नहीं हारे हैं. ऐसे में उनकी कोशिश तीसरे टी20 मैच को जीतकर अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी.
मैच वाले दिन राजकोट में कैसा रहेगा मौसम
मेहमान श्रीलंकाई टीम पहली बार सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (SCA Stadium) में टी20 मैच खेलने उतरेगी. हालांकि मेजबान भारत ने यहां 4 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार यानी 7 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 (IND vs SL Weather Forecast) मैच के दौरान राजकोट में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है. दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पूरे दिन बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा.
Hardik Pandya एंड कंपनी अब हारी तो हाथ से फिसल जाएगी सीरीज… श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला कल
बैटर की मददगार है राजकोट की पिच
राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बैटर के मददगार साबित हो सकती है. सपाट विकेट पर गेंदबाजों के लिए विकेट झटकने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. छोटी बाउंड्री का बैटर फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में इस पिच पर हाइस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. हाल के दिनों में साउथ अफ्रीका को छोड़ दिया जाए तो इससे पहले यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. भारत के खिलाफ पिछले साल साउथ अफ्रीका की टीम टी20 में 87 रन पर ढेर हो गई थी.
भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 18 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में 9 जीत हैं. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा था. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 7 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया चेज करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 10 मैच जीती है जबकि मेहमान टीम के खाते में 7 जीत दर्ज हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Team india