India vs Sri lanka T20 Series: ईशान किशन ने टी20 और वनडे दोनों के डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाए. (AFP)
कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. वनडे सीरीज (India vs Sri lanka) में टीम इंडिया (Team India) को 2-1 से जीत मिली है. ऐसे में टीम यह प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी. मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिया है.
क्रिकइंफो पर एक कार्यक्रम के दौरान आकाश चोपड़ा ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मनीष पांडे को टी20 सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है. उन्होंने वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. मेरे हिसाब से वे टी20 वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं होंगे. मनीष पांडे वनडे सीरीज के तीनों मैच में उतरे, लेकिन कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने तीन मैच में 26, 37 और 11 रन की पारी खेली.
ईशान किशन को मौका नहीं
आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 मैच की प्लेइंग-11 में ईशान किशन को भी शामिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि तीसरे वनडे में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया था और सैमसन ने 46 रन बनाए थे. ऐसे में उन्हें ही मैच में मौका दिया जाना चाहिए. बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को उन्होंने चुना. उन्होंने 11 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती दोनों को शामिल किया. देवदत्त पडिक्कल पहली बार सीरीज में खेलते दिख सकते हैं.
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाय पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली की टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड में ही नहीं IPL में भी खलेगी कमी
टीम इंडिया ने 13 तो श्रीलंका ने 5 टी20 मैच जीते
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 13 में जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंका की टीम को 5 में जीत मिली है. एक मैच कर रिजल्ट नहीं आया. दाेनों टीमों के बीच अब तक 7 टी20 की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की जबकि एक सीरीज बराबर रही. यानी श्रीलंका की टीम हमें अब तक द्विपक्षीय सीरीज में नहीं हरा सकी है. श्रीलंका में दोनों टीम के बीच 5 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 4 जबकि श्रीलंका को एक मैच में जीत मिली है. यानी श्रीलंका में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Cricket news, Icc T20 world cup, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Manish pandey, Team india
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट
Rose Day 2023: क्या आप भी रोज डे पर अपने प्यार को देने वाले हैं लाल गुलाब? जान लें सही अर्थ, मजेदार है इसके पीछे की कहानी