होम /न्यूज /खेल /क्‍या राहुल द्रविड़ को साइडलाइन करने की योजना बना रहा है बोर्ड?...सामने आया BCCI का नया गेम-प्‍लान

क्‍या राहुल द्रविड़ को साइडलाइन करने की योजना बना रहा है बोर्ड?...सामने आया BCCI का नया गेम-प्‍लान

राहुल द्रविड़ ने बीते साल टी20 विश्‍व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्‍य कोच का पद संभाला था. (AFP)

राहुल द्रविड़ ने बीते साल टी20 विश्‍व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्‍य कोच का पद संभाला था. (AFP)

राहुल द्रविड़ के नेतृत्‍व में साल 2022 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार रही थी. एशिया कप के बाद से भारत का प्रदर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का ऐलान हुआ तो बीसीसीआई ने अपने इरादे काफी हद तक साफ कर दिए. इस बार बड़े नामों पर गाज गिरी. उपकप्‍तान केएल राहुल के साथ-साथ वनडे में अक्‍सर कार्यवाहक कप्‍तान की भूमिका में नजर आने वाले शिखर धवन को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. बोर्ड पहले ही टी20 विश्‍व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली चयनसमिति को बर्खास्‍त का कर चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस फेहरिस्‍त में अगला नंबर मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का है.

चेतन शर्मा केवल नई चयनसमिति का गठन होने तक के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं. खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के पर कतरने का मन बना लिया है. बोर्ड भारतीय टीम की कोचिंग को दो भागों में बांटने की थ्‍योरी पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई के आला अधिकारी चाहते हैं कि टी20 फॉर्मेट में किसी विदेशी कोच को मौका दिया जाए जबकि वनडे और टेस्‍ट में द्रविड़ मुख्‍य कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करें.

एक बीसीसीआई अधिकारी इनसाइड स्‍पोर्ट्स वेबसाइट से कहा, “अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. हम कई विकल्‍पों को तलाश रहे हैं. राहुल (द्रविड़) हमारे प्‍लान में है लेकिन उनके ऊपर काफी वर्कलोड है. हमारा पूरा फोकस इस वक्‍त भारत में होने वाले विश्‍व कप पर है. सबके लिए संदेश स्‍पष्‍ट है. हमें विश्‍व कप जीतना ही होगा. लिहाजा अभी टी20 की तरफ हमारा फोकस नहीं है. इस वक्‍त कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं. किसी भी प्रकार के अंतिम निर्णय के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और चयनकर्ताओं को इसमें शामिल करना होगा और इन सब चीजों में काफी टाइम लगने वाला है.”

बता दें कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी इस वक्‍त नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया में लगी हुई है. बीते दिनों लगातार आवेदन देने वाले पूर्व क्रिकेटर्स के इंटरव्‍यू हुए हैं. जल्‍द ही नए चयनकर्ता और पूरे पैनल के नाम की घोषणा की जा सकती है.

Tags: BCCI, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Rahul Dravid, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें