होम /न्यूज /खेल /IND vs SL : भारत की वनडे टीम का ऐलान...रोहित शर्मा की वापसी..केएल अब नहीं रहे उपकप्‍तान

IND vs SL : भारत की वनडे टीम का ऐलान...रोहित शर्मा की वापसी..केएल अब नहीं रहे उपकप्‍तान

हार्दिक पांड्या बने वनडे टीम के नए उपकप्‍तान. (AFP)

हार्दिक पांड्या बने वनडे टीम के नए उपकप्‍तान. (AFP)

India vs Sri Lanka : भारत की टीम को तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ (Team India Squad vs Sri Lanka) टी20 सीरीज की शुरुआत ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली चयन समिति ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल से वनडे की उपकप्‍‍‍‍‍‍तानी छीन ली है.अब 50 ओवरों के क्रिकेट में हार्दिक पांड्या भारत के नए उपकप्‍तान होंगे. रोहित शर्मा की चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में हिटमैन ही टीम की कमान संभालेंगे. शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है.

केएल राहुल केवल विकेटकीपर बल्‍लेबाज की हैसियत से वनडे टीम में मौजूद रहेंगे. संजू सैमसन को भी वनडे टीम में मौका दिया गया है. बांग्‍लादेश में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन भी इस टीम का हिस्‍सा हैं.

उम्‍मीद की जा रही थी कि वनडे सीरीज से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. चयनकर्ता दोनों की वापसी को लेकर किसी प्रकार की जल्‍दबाजी के मूड में नहीं हैं।

स्पिन विभाग की बात की जाए तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर वनडे में एक साथ नजर आएगी. ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर दोनों को शामिल किया गया है.

तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो 150 KMPH की गति से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक भी टीम का हिस्‍सा हैं. उनका साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी भी टीम में मौजूद रहेंगे.

भारतीय बैटिंग के मध्‍यक्रम पर नजर डालें तो श्रेयस अय्यर से टीम को काफी उम्‍मीदें रहेंगी. उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. विराट कोहली अपने रेगुलर स्‍थान नंबर-3 और सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

#TeamIndia squad for three-match ODI series against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/XlilZYQWX2

चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयनसमिति का यह आखिरी फैसला है. टी20 विश्‍व कप में खराब प्रदर्शन के कारण इस समिति को बर्खास्‍त कर दिया गया था. हालांकि नई समिति का गठन नहीं हो पाने  के कारण इस सीरीज में उन्‍हें ही टीम चयन की जिम्‍मेदारी दी गई है.

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्‍तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, KL Rahul

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें