होम /न्यूज /खेल /IND vs SL: ईशान किशन ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया कोहराम, टी20 के बाद वनडे डेब्यू में जड़ा अर्धशतक

IND vs SL: ईशान किशन ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया कोहराम, टी20 के बाद वनडे डेब्यू में जड़ा अर्धशतक

India vs Sri lanka ODI Series: ईशान किशन टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. (AP)

India vs Sri lanka ODI Series: ईशान किशन टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. (AP)

India vs Sri lanka ODI Series: युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले वनडे (India vs Sri Lanka) में धमाकेदार पा ...अधिक पढ़ें

    कोलंबो. टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वर्ल्ड क्रिकेट को अपना नाम फिर याद दिलाया. वनडे डेब्यू (India vs Sri Lanka) करते हुए उन्होंने 59 रन की शानदार पारी खेली. इससे पहले उन्होंने टी20 डेब्यू में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. वे टी20 और वनडे डेब्यू में 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. श्रीलंका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को 263 रन का लक्ष्य दिया है.

    ईशान किशन ने 42 गेंद पर 59 रन बनाए. 8 चौके और 2 छक्के लगाए. यानी 44 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही बना डाले. ईशान आज अपना 23वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. इससे पहले इसी साल 14 मार्च को उन्हाेंने टी20 डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकालबे में ईशान किशन बतौर ओपनर उतरे थे. 32 गेंद का सामना किया था. 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

    छक्के से आगाज करने वाले पहले खिलाड़ी

    तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन ने वनडे पारी की शुरुआत छक्के से ही. उन्होंने पहली गेंद पर ऑफ स्पिनर धनंजय के ओवर में छक्का लगाया. वे डेब्यू वनडे में छक्के से आगाज करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह डेब्यू वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले क्रुणाल पंड्या ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंद पर सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. इसके साथ ईशान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बड़ी दावेदारी भी पेश कर दी है. वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने हैं.

    डुसेन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

    दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन भी डेब्यू टी20 और डेब्यू वनडे में 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. ऐसे में ईशान किशन ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. डुसेन ने अक्टूबर 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में और जनवरी 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया था.

    यह भी पढ़ें: IND vs SL: पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर खेली करियर की बेस्ट पारी, कोलंबो में किया धमाका

    राहुल द्रविड़ ने यहां तक पहुंचाया

    ईशान किशन के यहां तक पहुंचने में राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है. आईपीएल 2020 में इशान किशन ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे. किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया था. ईशान किशन ने खुलासा किया था कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी पर बात की थी. पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी थी कि ज्यादा बड़ी पारियां खेलने के लिए ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा. ईशान किशन ओवरऑल टी20 करियर में दो शतक लगा चुके हैं.

    Tags: Cricket news, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें