होम /न्यूज /खेल /IND vs SL: हार्दिक पंड्या को ब्रॉडकास्टर ने बना दिया कप्तान, टीम अभी घोषित तक नहीं हुई, फैंस ने लगा दी क्लास

IND vs SL: हार्दिक पंड्या को ब्रॉडकास्टर ने बना दिया कप्तान, टीम अभी घोषित तक नहीं हुई, फैंस ने लगा दी क्लास

India vs Sri Lanka T20i Series: भारत को श्रीलंका से 3 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. (Gujarat Titans instagram)

India vs Sri Lanka T20i Series: भारत को श्रीलंका से 3 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. (Gujarat Titans instagram)

India vs Sri Lanka T20i Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है. हालांकि सीरीज ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अब तक टीम की घोषणा नहीं हुई है. 27 दिसंबर को टीम घोषित की जा सकती है. 3 जनवरी से टी20 सीरीज हो रही है. यह साल की दोनों ही टीमों की पहली सीरीज है. टीम की घोषणा के पहले ही ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने पंड्या की कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी. बाद में ट्रोल होने के बाद उनकी ओर से यह डिलीट भी कर दिया, लेकिन फैंस अब भी उस पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिरी कैसे ब्रॉडकास्टर को टीम घोषित होने से पहले कप्तान का पता चल सकता है.

स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट डाली, हार्दिक पंड्या एशियाई टी20 चैंपियन के खिलाफ नए साल की शुरुआत करने को तैयार हैं. हार्दिक ‘राज’ में नई टीम इंडिया के साथ बड़े एक्शन के लिए तैयार हो जाइए. हालांकि बाद में इसे डिलीट करके दूसरे ट्वीट में हार्दिक राज की जगह Believe In Blue कर दिया गया. लेकिन अब फैंस ब्रॉडकास्टर के साथ-साथ बीसीसीआई पर भी सवाल उठा रहे हैं.

क्यों हार्दिक राज को हटाया?
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपने आखिर हार्दिक राज को क्यों हटाया. वहीं रोहित शर्मा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्रॉडकास्टर सेलेक्शन कमेटी से पहले हमें कप्तान का नाम बता रहा है. इससे पता है कि बोर्ड में क्या चल रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि पहले टीम घोषित कीजिए.

IND vs SL: राहुल की नए साल पर बिगड़ सकती है पार्टी, 2 युवाओं की चांदी, पंड्या की भी बल्ले-बल्ले

मालूम हो कि रोहित शर्मा अभी चोटिल हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या को टीम की कमान दी सकती है. वे अंतिम टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड में टीम की कमान संभाल चुके हैं और टीम को सीरीज में जीत भी दिलाई थी.

Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Sri lanka, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें