होम /न्यूज /खेल /IND vs WI: भारत ने जीता अपना 1000वां वनडे, कप्तान रोहित और चहल ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

IND vs WI: भारत ने जीता अपना 1000वां वनडे, कप्तान रोहित और चहल ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

Ind vs WI ODI Series: भारत ने पहला वनडे आसानी से जीता. चहल ने 4 विकेट लिए. (AP)

Ind vs WI ODI Series: भारत ने पहला वनडे आसानी से जीता. चहल ने 4 विकेट लिए. (AP)

Ind vs WI ODI Series: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है. टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विके ...अधिक पढ़ें

अहमदाबाद. टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है. भारत ने पहले मैच में (India vs West Indies) वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 60 रन बनाए. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 विकेट झटके. वेस्टइंडीज की पहले खेलते हुए सिर्फ 176 रन बना सकी थी. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 28 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. यह भारत का वनडे का 1000वां मैच था. यानी टीम ने यह अहम मुकाबला जीत लिया है. वनडे का नया कप्तान बनने के बाद यह रोहित का पहला मैच था. उन्होंने भी अर्धशतक लगाकर आगाज किया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 84 रन जोड़े. रोहित 51 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. 10 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली 2 गेंद पर 2 चौके लगाए. लेकिन वे पारी को आगे नहीं ले जा सके. वे 8 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए.

ईशान किशन ने खेली संभली पारी

युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने संभली पारी खेली. उन्होंने 36 गेंद पर 28 रन बनाए. 2 चौका और एक छक्का जड़ा. वे बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. उन्होंने 9 गेंद पर 11 रन बनाए. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन हो गया था. ऐसे में मैच रोमांचक हो गया था.

हुडा और सूर्यकुमार यादव ने दिलाई जीत

4 विकेट गिरने के बाद वनडे डेब्यू कर रहे दीपक हुडा और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. हुडा 32 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 चौके लगाए. वहीं सूर्यकुमार 36 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. 5 चौके जड़े. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: U19 WC: आईसीसी टीम में भारत के 3 खिलाड़ी, यश धुल बने कप्तान, लेकिन रवि कुमार को जगह नहीं

IND vs WI: युजवेंद्र चहल 100वां विकेट लेते ही अनिल कुंबले के एलीट क्लब में शामिल, 9 गेंद पर झटके 3 विकेट

इससे पहले भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 9 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके कारण विंडीज टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम ने 79 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. एलन ने 43 गेंद पर 29 रन और जेसन होल्डर ने 71 गेंद पर 57 रन बनाकर स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई. कप्तान कायरन पोलार्ड खाता तक नहीं खोल सके. प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिला.

Tags: BCCI, Kieron Pollard, Rohit sharma, Team india, West indies, Yuzvendra Chahal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें