होम /न्यूज /खेल /IND vs ZIM: केएल राहुल एक और दौरे से बाहर, विराट को आराम, दीपक चाहर और राहुल त्रिपाठी को मौका

IND vs ZIM: केएल राहुल एक और दौरे से बाहर, विराट को आराम, दीपक चाहर और राहुल त्रिपाठी को मौका

सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच 11 अगस्त को फाइनल होना है. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान टॉप-2 में रहे तो एक बार फिर खिताबी मुकाबले भिड़ेंगे. ऐसे में 28 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यानी 15 दिन में दोनों के बीच 3 भिड़ंत हो सकती है. (Indian cricket team Instagram)

सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच 11 अगस्त को फाइनल होना है. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान टॉप-2 में रहे तो एक बार फिर खिताबी मुकाबले भिड़ेंगे. ऐसे में 28 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यानी 15 दिन में दोनों के बीच 3 भिड़ंत हो सकती है. (Indian cricket team Instagram)

IND vs ZIM: टीम इंडिया को (Team India) जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने है. इसके लिए टीम घोषित कर दी गई है. शिखर धवन (Sh ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने जिम्बाब्वे दाैरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. दौरे पर टीम को 3 वनडे खेलने हैं. केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है और उन्हें एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है. विराट कोहली, राेहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आईपीएल 2022 में चोटिल हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट से उबरते हुए वापसी को तैयार हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. दौरे के लिए बार फिर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को कप्तान बनाया गया है. धवन की कप्तानी में टीम ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाने हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें, तो वनडे टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. इस कारण अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. सुंदर पिछले दिनों चोट से उबरते हुए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे.

कोहली वेस्टइंडीज भी नहीं गए

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है. वनडे सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. दूसरी ओर विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज दोनों का हिस्सा नहीं है. ऐसे में अब उसके यूएई में होने वाले एशिया कप से वापसी करने की उम्मीद लगाई जा रही है.

CWG 2022: वीरेंद्र सहवाग ने हिमा दास को दी गोल्ड जीतने की बधाई, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

दौरे के लिए टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

Tags: Deepak chahar, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli, Zimbabwe

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें