India Women vs England Women ODI Series: मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पिछले दिनों इंटरनेशनल करियर के 22 साल पूरा करने वाली मिताली महिला कैटेगरी के तीनों फॉर्मेट में ओवरऑल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स काे पीछे छोड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे में (IND W vs ENG W) यह उपलब्धि हासिल की.
मिताली राज के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 11 टेस्ट में 1 शतक और 4 अर्धशतक के सहारे 669 रन बनाए हैं. वहीं 89 टी20 इंटरनेशनल में 17 अर्धशतक के सहारे 2364 रन बनाए. वे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुकी हैं. इस मैच से पहले तक उनके 216 वनडे में 7229 रन थे. 7 शतक और 57 अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में उनके कुल 10,262 रन थे.
The leading run-scorer across formats in women's cricket 🙌
Take a bow, @M_Raj03! #ENGvIND pic.twitter.com/cykCZCtQwk
— ICC (@ICC) July 3, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Women vs England Women, Indian Womens Cricket, Mithali raj