होम /न्यूज /खेल /IND W vs ENG W: मिताली राज ने रच दिया इतिहास, दुनिया की कोई महिला खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकी

IND W vs ENG W: मिताली राज ने रच दिया इतिहास, दुनिया की कोई महिला खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकी

India Women vs England Women ODI Series: मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. (AP)

India Women vs England Women ODI Series: मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. (AP)

India Women vs England Women ODI Series: भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने नया वर्ल् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पिछले दिनों इंटरनेशनल करियर के 22 साल पूरा करने वाली मिताली महिला कैटेगरी के तीनों फॉर्मेट में ओवरऑल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स काे पीछे छोड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे में (IND W vs ENG W) यह उपलब्धि हासिल की.

    मिताली राज के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 11 टेस्ट में 1 शतक और 4 अर्धशतक के सहारे 669 रन बनाए हैं. वहीं 89 टी20 इंटरनेशनल में 17 अर्धशतक के सहारे 2364 रन बनाए. वे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुकी हैं. इस मैच से पहले तक उनके 216 वनडे में 7229 रन थे. 7 शतक और 57 अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में उनके कुल 10,262 रन थे.




    एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा
    शार्लोट एडवर्ड्स ने 309 इंटरनेशनल मैच में 13 शतक और 67 अर्धशतक के सहारे 10273 रन बनाए थे. इस तरह से तीसरे वनडे में मिताली को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 12 रन की जरूरत थी. मिताली ने तीसरे वनडे में बेहतरीन बैटिंग करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनके 317 मैच में 10,278 रन हो गए हैं. खबर लिखे जाने के समय वे 16 रन बनाकर नाबाद थीं. वे अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक और 78 अर्धशतक लगा चुकी हैं. 214 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी है. इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 10 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है.

    यह भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया से भिड़ेगी श्रीलंका की जूनियर टीम! राहुल द्रविड़ को बदलनी होगी प्लानिंग

    पुरुष वर्ग में सचिन के नाम है रिकॉर्ड
    पुरुष कैटेगरी में सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. यानी महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. सचिन ने 664 मैच में 34,357 रन बनाए हैं. 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाया है. अन्य कोई पुरुष खिलाड़ी 30 हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि मिताली अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी हैं. अगले साल न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप होना है. वे यहां अच्छा प्रदर्शन करके अपने रिकॉर्ड को और बढ़ाना चाहेंगी.

    Tags: Cricket news, India Women vs England Women, Indian Womens Cricket, Mithali raj

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें