होम /न्यूज /खेल /न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बैकफुट पर भारत, सिर्फ 216 रनों पर सिमटी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बैकफुट पर भारत, सिर्फ 216 रनों पर सिमटी टीम

न्यूजीलैंड दौरे पर पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड दौरे पर पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. (फाइल फोटो)

टीम इंडिया (Team India) के नियमित ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ खाता तक नहीं ...अधिक पढ़ें

    क्राइस्टचर्च. तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच (First Unofficial Test Match) में भी इंडिया ए (India A) टीम की शुरुआत खराब ही रही. न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम सिर्फ 216 रनों पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड ए की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले ही दिन टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है. पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. टीम अब इंडिया ए के स्कोर से महज 111 रन पीछे है, लेकिन न्यूजीलैंड ए के लिए अच्छी बात ये है कि उसके पास आठ विकेट बाकी हैं.

    cricket news, sports news, india A vs New Zealand A, indian cricket team, india A cricket Team, shubhman Gill, hanuma vihari, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, इंडियन क्रिकेट टीम, शुभमन गिल, हनुमा विहारी
    टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहली पारी में असफल रहे. (फाइल फोटो)


    मयंक अग्रवाल खाता तक नहीं खोल सके
    इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया ए के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ओपनिंग करने उतरे. मगर दोनों ही बल्लेबाज 28 रनों तक पवेलियन लौट गए. ईश्वरन ने आठ रन बनाए, जबकि मयंक तो खाता तक नहीं खोल सके. तीसरे नंबर पर उतरे प्रियांक पांचाल भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक और पांचाल को डफी ने आउट किया, जबकि ईश्वरन को सोलिया ने पवेलियन भेजा.

    cricket news, sports news, india A vs New Zealand A, indian cricket team, india A cricket Team, shubhman Gill, hanuma vihari, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, इंडियन क्रिकेट टीम, शुभमन गिल, हनुमा विहारी
    टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए की कमान हनुमा विहारी को सौंपी गई है. (फाइल फोटो)


    शुभमन गिल और हनुमा विहारी ने जोड़े 119 रन
    34 रन पर इंडिया ए (India A) के तीन विकेट हो गए थे. इसके बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) और कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की अहम साझेदारी की. मगर हनुमा विहारी 79 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने मिचेल रे ने पवेलियन भेजा. शुभमन गिल भी दो ओवर बाद ही आउट हो गए. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 83 रन बनाए. 83 गेंदों की अपनी पारी में गिल ने 9 चौके और दो छक्के लगाए. इस जोड़ी के टूटने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 54.1 ओवर में 216 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ए के लिए मिचेल रे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

    cricket news, sports news, india A vs New Zealand A, indian cricket team, india A cricket Team, shubhman Gill, hanuma vihari, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, इंडियन क्रिकेट टीम, शुभमन गिल, हनुमा विहारी
    मोहम्मद सिराज ने पहले दिन न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट किया. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड ए की अच्छी शुरुआत
    मुकाबले में अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) को हामिश रदरफोर्ड और विल यंग ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. कप्तान रदरफोर्ड को आउट कर ईशान पोरेल ने इस साझेदारी का अंत किया. रदरफोर्ड ने 28 रन बनाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर रचिन रवींद्र उतरे, जिन्होंने 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. रवींद्र ने 67 गेंदों की पारी में 7 चौके जड़े. इसके बाद एजाज पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरे. पहले दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ए ने 2 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. यंग 26 और पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

    बड़ी खबर : एमएस धोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा!

    इंडिया को वर्ल्ड कप में धूल चटाने वाले न्यूजीलैंड के 3 बॉलर वनडे सीरीज से बाहर

    Tags: Cricket news, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें