न्यूजीलैंड दौरे पर पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. (फाइल फोटो)
क्राइस्टचर्च. तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच (First Unofficial Test Match) में भी इंडिया ए (India A) टीम की शुरुआत खराब ही रही. न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम सिर्फ 216 रनों पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड ए की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले ही दिन टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है. पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. टीम अब इंडिया ए के स्कोर से महज 111 रन पीछे है, लेकिन न्यूजीलैंड ए के लिए अच्छी बात ये है कि उसके पास आठ विकेट बाकी हैं.
.
Tags: Cricket news, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, Sports news