क्राइस्टचर्च. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की अगुआई में न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में उतरी इंडिया ए (India A) मुकाबले के दूसरे ही दिन मुश्किल में आ गई है. पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया महज 216 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 385 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. न्यूजीलैंड ए ने इंडिया ए पर 169 रनों की बढ़त बना ली है. मुकाबले में दो दिन का खेल बाकी है ऐसे में इंडिया ए के लिए अपनी हार टालना इतना आसान नहीं होगा.

संदीप वॉरियर ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन दो विकेट लिए. (फाइल फोटो)
डैन क्लीवर और चैपमैन ने की 209 रनों की साझेदारी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के डैन क्लीवर (Dan Cleaver) 111 और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) 85 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. ये दोनों बल्लेबाज छठे विकेट के लिए अभी तक 209 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. डैन ने अपने 111 रनों के लिए 194 गेंदों का सामना किया है, जिनमें उनके बल्ले से 16 चौके निकले हैं. वहीं चैपमैन ने 187 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए हैं.

इंडिया ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और डैन क्लीवर छठे विकेट के लिए 209 रन जोड़ चुके हैं. (फाइल फोटो)
176 रनों पर गंवा दिए थे पांच विकेट
इंडिया ए (India A) ने दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. दूसरे दिन न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) ने 2 विकेट पर 105 रनों से आगे खेलना शुरू किया. टीम को 171 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब विल यंग 54 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें संदीप वारियर ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया. इसके बाद टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड ए को मुश्किल में डाल दिया.

इंडिया ए के गेंदबाज शाहबाज नदीम ने न्यूजीलैंड ए के ग्लेन फिलिप्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया. (एपी)
वापसी का मौका भुनाने में नाकाम रही इंडिया ए
विल यंग के बाद 176 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल भी आउट हो गए. ग्लेन को शाहबाज नदीम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि पटेल को वारियर ने कप्तान हनुमा विहारी के हाथों कैच कराया. इस तरह न्यूजीलैंड ए ने 176 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे और इंडिया ए के पास मैच में वापसी का बेहतरीन मौका था, लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी.
इंडिया ए (India A) को न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. तीन गैरआधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज में इंडिया ए को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. अब टेस्ट सीरीज में भी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है.
व्यस्त कार्यक्रम : विराट पर भड़कीं इडुल्जी-हमने कुछ नहीं थोपा, खुद दी थी सहमति.
Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, New Zealand National Cricket Team, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2020, 14:55 IST
हरमनप्रीत की आक्रामक पारी, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को आखिरी ओवर में हराया