होम /न्यूज /खेल /अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया, जानें कब कहां किससे होगी भिड़ंत

अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया, जानें कब कहां किससे होगी भिड़ंत

अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया. (AFP)

अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया. (AFP)

India and Australia: भारतीय टीम का आगामी दो महिना काफी व्यस्त है. टीम इंडिया इस बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया
जानें कब कहां किससे होगी भिड़ंत

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अब दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज नौ फरवरी 2023 से हो रहा है.

भारत का आगामी दो महिना काफी व्यस्त:

भारतीय टीम का आगामी दो महिना काफी व्यस्त है. टीम इंडिया (Team India) इस बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह यहां सफलता हासिल कर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सचिन ने ली है जमकर खबर, 5 भारतीय जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा

इसके अलावा ब्लू टीम की यह भी चाहत होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाए. टीम इंडिया ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन यहां फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशा हाथ लगी थी.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल इस प्रकार है:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मुकाबला – नौ से 13 फरवरी – नागपुर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मुकाबला – 17 से 21 फरवरी – दिल्ली
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मुकाबला – एक से पांच मार्च – धर्मशाला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मुकाबला – नौ से 13 मार्च – अहमदाबाद

कुछ यूं है वनडे सीरीज का शेड्यूल:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मुकाबला – 17 मार्च – मुंबई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला – 17 मार्च – विशाखापट्टनम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मुकाबला – 22 मार्च – चेन्नई

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें