होम /न्यूज /खेल /ICC T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, 24 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

ICC T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, 24 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

ICC T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला. (Virat kohli/Babar Azam Instagram)

ICC T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला. (Virat kohli/Babar Azam Instagram)

ICC T20 World Cup 2021: क्रिकेट के मैदान के चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के मुकाबले की तारीख सामने आ गई है. क्रिकेट के मैदान के चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर के दिन आमने-सामने होंगे. पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप्स का ऐलान किया था. टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस साल ओमान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं.

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्र ने इस तारीख की पुष्टि की है. सूत्र ने कहा, ”हां, इन दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. भारत और पाकिस्तान (दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी) के मुकाबले फैन्स को हमेशा ही आकर्षित और उत्साहित करते हैं. खासकर जब से वे द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं.

    India vs England: कप्तान विराट कोहली बना सकते हैं ये 6 बड़े रिकॉर्ड, पॉन्टिंग-लॉयड को छोड़ेंगे पीछे

    बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वॉलिफाइंग इवेंट होगा, जहां आठ टीमें पहले से क्वॉलिफाई करने के लिए खेलेंगी, जबकि चार टीमें क्वॉलिफायर के लिए ज्वॉइन करेंगी. मुख्य दौर में जगह बनाने के लिए आठ टीमें हैं: बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी.
    IND vs ENG: विराट कोहली बोले- मैदान पर डर की कोई जगह नहीं, बताया क्यों खुद को मानते हैं बेस्ट

    दरअसल, यह आयोजन पहले भारत में होने वाला था, लेकिन कुछ महीने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के सत्र के बीच में निलंबन ने बोर्ड को स्थल बदलने के लिए मजबूर कर दिया. हालांकि भारत में कोविड-19 की स्थिति फिलहाल काफी नियंत्रण में है, लेकिन सितंबर-अक्टूबर में देश में वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. टी20 विश्व कप भी उसी समय के आसपास होने वाला है. ऐसे में भारत में इस आयोजन की मेजबानी करने का निर्णय बहुत जोखिम भरा माना गया था.

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप

    राउंड 1

    ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया

    ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान

    सुपर 12

    ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2

    ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2.

    Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, IND vs PAK, India Vs Pakistan, T20 World Cup, UAE

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें