टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच (IND vs WI 4th T20I) में 59 रन से जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली. फ्लोरिडा में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 19.1 ओवर में 132 रन पर उसकी पारी सिमट गई. सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त, रविवार को इसी मैदान पर खेला जाना है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 44 रन का योगदान दिया. उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 33 रन की शानदार पारी खेली. संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद लौटे जिन्होंने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भारतीय युवा गेंदबाजों ने खूब परेशान किया. युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट झटके. आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अर्शदीप सिंह ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और इस युवा पेसर ने 3 विकेट अपने नाम किए. अक्षर पटेल ने ऑलराउंड खेल दिखाया. उन्होंने 8 गेंद में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 20 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटके. हालांकि वह महंगे साबित हुए और उन्होंने 48 रन लुटाए. स्पिनर रवि बिश्नोई को भी 2 विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी लय हासिल नहीं कर सकी. आवेश खान ने शुरुआती ओवरों में ब्रेंडन किंग (13) और डेवोन थॉमस (1) को चलता किया. कप्तान निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने इसके बाद तेजी से रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. 8 गेंद में 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाने वाले पूरन रन आउट हुए तो वही 16 गेंद में 24 रन बनाने वाले पॉवेल अक्षर का दूसरा शिकार बने. काइल मायर्स 14 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने.
पारी के 9वें ओवर में आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद वेस्टइंडीज को जेसन होल्डर (13) और शिमरोन हेटमायर (19) से उम्मीद थी लेकिन दोनों ने एक बार फिर निराश किया. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने की औपचारिकता पूरी की.
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ 53 रन की ओपनिंग साझेदारी की. रोहित ने शुरुआती 2 ओवर में चौका जड़ने के बाद तीसरे ओवर में ओबेड मैकॉय (66 रन पर 2 विकेट) पर 2 छक्के लगाए. इस ओवर में सूर्यकुमार ने भी एक छक्का और एक चौका लगाया. भारतीय टीम ने इस ओवर से 25 रन बटोरे. रोहित ने 5वें ओवर में अकील हुसैन (28 रन पर 1 विकेट) के खिलाफ एक और छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन इस गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के जड़े.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के मामले में शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार पारी के छठे ओवर में अल्जारी जोसेफ (29 रन पर 2 विकेट) की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद पगबाधा हो गए. उन्होंने 14 गेंद की पारी में एक चौका और 2 छक्के लगाए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने क्रीज पर पैर रखते ही चौका जड़ा जिससे पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन हो गया.
दीपक हुडा (19 गेंद में 21 रन) और पंत ने इसके बाद समझदारी से दौड़ कर रन चुराने के साथ बीच-बीच में चौका लगाना जारी रखा. टीम ने 11वें ओवर में मैकॉय की गेंद पर पंत के चौके के साथ रनों का शतक पूरा किया. जोसेफ ने 12वें ओवर में हुडा को अपना दूसरा शिकार बनाकर पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 47 रन की साझेदारी को तोड़ा.
सैमसन ने इसी ओवर में चौका जड़ा और फिर 15वें ओवर में मैकॉय के खिलाफ छक्का लगाकर रन गति को तेज किया. मैकॉय के इस ओवर में पंत ने भी चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए. भारत ने 16वें ओवर में 150 रन पूरे किए. लेकिन पंत के पवेलियन जाने के बाद रन गति पर कुछ समय के लिए अंकुश लगा. सैमसन और टीम के ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक (9 गेंद में छह रन) रन गति तेज करने में नाकाम रहे.
मैकॉय ने 19वें ओवर में कार्तिक को बोल्ड किया तो इसी ओवर में अक्षर पटेल ने 2 छक्के जड़े. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया. भारतीय बल्लेबाजों ने मैकॉय के 4 ओवर से 66 रन बटोरे. (एजेंसी से इनपुट)
.
Tags: Arshdeep Singh, Avesh khan, Hindi Cricket News, IND vs WI, India vs west indies, Rishabh Pant
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!