होम /न्यूज /खेल /कटक में टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराया

कटक में टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को कटक में हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को कटक में हराया

India vs West Indies: टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए, भारत ने 8 गेंद पहले ...अधिक पढ़ें

    कटक. 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत लिया. वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 315 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे विराट एंड कंपनी ने 48.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया (India win Cuttack ODI). टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. रोहित ने 63 और लोकेश राहुल ने 77 रनों की पारी खेली. आखिर में रवींद्र जडेजा ने 31 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली और शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. कटक में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया और विराट सेना ने लगातार 10वीं बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में मात दी.

    लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs west indies Live Match, 3rd ODI Match at Barabati International Stadium, Cuttack: सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं
    केएल राहुल और रोहित शर्मा ने कटक में की शतकीय साझेदारी


    रोहित-राहुल ने दी गजब शुरुआत
    लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित (Rohit Sharma) की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने शेल्डन कोटरेल का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे. राहुल ने जेसन होल्डर पर चौके से खाता खोला जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज के ओवर में चौका और छक्का जड़ा. राहुल ने कीमो पॉल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

    रोहित शर्मा ने साल 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया है. (AP Photo)


    राहुल ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक रन के साथ 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज पर एक रन के साथ 52 गेंद में 43वां अर्धशतक पूरा किया. पोलार्ड ने जोड़ी को तोड़ने के लिए गेंद होल्डर को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को विकेटकीपर होप के हाथों कैच करा दिया. रोहित ने 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा. राहुल और कप्तान कोहली ने इसके बाद टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. राहुल ने इस बीच जोसेफ पर छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. उन्होंने 89 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा

    rishabh pant batting, rishabh pant score, rishabh pant ind vs west indies, live ind vs wi, live cricket score, ऋषभ पंत स्‍कोर, ऋषभ पंत बैटिंग, इंडिया वेस्‍टइंडीज मैच, लाइव क्रिकेट स्‍कोर
    ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी के दौरान. (AP Photo)


    भारतीय मिडिल ऑर्डर ढहा
    पिछली चार पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाने के बाद कीमो पाल (59 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर जोसेफ को कैच दे बैठे जबकि ऋषभ पंत (07) इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन से चार विकेट पर 201 रन हो गया. कोहली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और कीमो पॉल की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में 55वां अर्धशतक पूरा किया. कॉटरेल ने केदार जाधव (09) को बोल्ड करके भारत की परेशानी बढ़ाई.

    लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs west indies Live Match, 3rd ODI Match at Barabati International Stadium, Cuttack: सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं
    विराट कोहली और जडेजा की साझेदारी बेहद अहम रही


    जडेजा और कोहली की साझेदारी ने जिताया मैच
    भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी. कोहली और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साझेदारी की शुरुआत स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी. कोहली ने इस बीच खैरी पियरे पर दो चौके मारे जबकि जडेजा ने होल्डर पर चौका जड़ा. भारत को अंतिम पांच ओवर में 38 रन की जरूरत थी. कोहली इसके बाद कीमो पॉल की गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 81 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.

    शारदुल ने कीमो पॉल पर चौके और फिर कॉटरेल की लगातार गेंद पर छक्के और चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया. जडेजा ने कीमो पॉल पर चौका मारा और फिर नोबॉल के साथ भारत ने मैच और श्रृंखला जीत ली.

    लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs west indies Live Match, 3rd ODI Match at Barabati International Stadium, Cuttack: सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं
    पोलार्ड और पूरन की पावर ने भारतीय गेंदबाजों को किया बेदम


    वेस्टइंडीज की अच्छी बल्लेबाजी
    इससे पहले वेस्टइंडीज ने कटक में शानदार बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 315 रन बनाए.  पूरन ने 89 रन बनाए वहीं पोलार्ड (Kieron Pollard) 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने आखिरी 10 ओवर में 118 रन बनाए. शे होप (42), रोस्टन चेज (38) और शिमरॉन हेटमायर (37) ने उपयोगी पारियां खेली. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी ने दो विकेट और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया है, शार्दुल ने भी एक विकेट झटका.

    मोहम्‍मद शमी दिलाते हैं इस महान पेसर की याद, उड़ जाती है नींद: सुनील गावस्‍कर

    Tags: India vs west indies, Sports news, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें