T20WC IND v BAN: भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराया. (AP)
नई दिल्ली. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बड़ा स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने जवाबी पारी खेलते हुए जबरदस्त शुरुआत की. एक समय वह जीत की ओर मजबूती से बढ़ रहा था. लेकिन तभी बारिश आ गई. लंबे ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हुआ. इस ब्रेक पर भारतीय टीम ने ना जाने क्या नाश्ता किया, लेकिन जब मैदान पर लौटी तो बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए. भारतीय टीम ने 40 रन के अंतराल में बांग्लादेश के 6 विकेट झटककर उसकी गाड़ी पटरी से उतार दी और खुद जीत को गले लगाया.
भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (64) और केएल राहुल (50) के अर्धशतकों की मदद से 6 विकेट पर 184 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने बारिश के कारण खेल रुकने तक 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई और करीब आधे घंटे तक खेल नहीं हो सका. जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.
बांग्लादेश और 9 ओवर में 85 रन…
जब बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को बाकी बचे 9 ओवर में 85 रन बनाने थे और उसके सभी 10 विकेट शेष थे. समीकरण के लिहाज से मैच बांग्लादेश के पक्ष में झुका था. दूसरी ओर, बारिश के कारण मैदान गीला हो गया था और अब रन बनाना आसान नहीं रह गया था.
ब्रेक के बाद बांग्लादेश ने अभी 2 रन ही बनाए थे, तभी वह मैजिकल मोमेंट आया, जिसका भारत को इंतजार था. आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास ने दूसरा रन लेने की कोशिश की. उनकी यही कोशिश भारत के पक्ष में चली गई. केएल राहुल ने तकरीबन 35 मीटर की दूरी से डायरेक्ट थ्रो कर लिटन दास को रन आउट कर दिया. इस तरह भारत को वह विकेट मिल गया, जिसकी उसे तलाश थी. लिटन दास ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए. इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
गंभीर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
मैच के बाद गौतम गंभीर ने साफ कहा कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट लिटन दास का रन आउट रहा. लिटन दास के आउट होने की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश ने उनके आउट होने के 40 रन के भीतर 5 और विकेट गंवा दिए. इस तरह जो टीम बिना विकेट खोए 68 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, वह 108 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.
नूरुल हसन की कोशिश नाकाम
बारिश के बाद विकेटों के पतझड़ के बीच नूरुल हसन ने 14 गेंद पर 25 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट झटके. एक विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात