भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले हर कोई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के समीकरण पर चर्चा कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है. वहीं, दूसरे स्थान पर भारत है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट ऑस्ट्रेलिया के लिए पक्का हो चुका है. भारत भले ही दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका फाइनल में खेलना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका और वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर भी टिका हुआ है.
जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के ड्रॉ खेलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए समीकरण बदल गया है. बिना किसी परेशानी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से सीरीज जीत दर्ज करनी होगी. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तब भी पहुंच सकता है, जब मेजबान टीम 3-0 से जीत या 3-1 से जीत दर्ज करने में सफल हो जाए तो.
3-0 से नहीं जीतता तो श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के परिणाम पर रहना होगा निर्भर
लेकिन अगर भारत 3-0 से सीरीज जीतने में नाकाम रहता है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी, क्योंकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट जीतता है या एक टेस्ट ड्रॉ कराता है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने पर शेष दो सीरीज से होगा भारत का फैसला
अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है तो उसे न केवल श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज बल्कि वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर भी निर्भर रहना होगा. यदि भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-2 से हार जाता है, तो वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने या ड्रॉ करने की आवश्यकता होगी और कीवी टीम को एक टेस्ट में श्रीलंका को हराना होगा. अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ कर लेता है तो इससे भारत को मदद नहीं मिलेगी.
एयरपोर्ट पर अपने से 6 साल छोटे क्रिकेटर को दे बैठीं दिल, भेष बदल पहुंची घर, चॉकलेट से पकड़ी गई चोरी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 9 मार्च से शुरू होनी है, जबकि वेस्टइंडीज 28 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सीरीज शुरू करेगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर श्रीलंका और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने उतरेगा भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1996 में अपनी स्थापना के बाद से दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे खास टेस्ट सीरीज में से एक बन गई है. भारत इस सीरीज को पिछली तीन बार से लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतता हुआ आ रहा है. 2016-17 में पुणे में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की. 2018-19 में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत हासिल की और कम ताकत वाली भारतीय टीम ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही हिला कर रख दिया. पिछली दो सीरीज जीत भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही थीं, क्योंकि टीम इंडिया ने दोनों सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था. अब भारत चौथी सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश करेगा.
लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना लक्ष्य
भारत का लक्ष्य बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करके लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भी फाइनल में पहुंचा था. 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हालांकि भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारत की कोशिश होगी कि वह फाइनल में पहुंचे और इस ट्रॉफी को अपने नाम करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, World test championship, WTC Final
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा