इरफान पठान और गौतम गंभीर की टीमें खिताब के लिए लगाएंगी एड़ी चोटी का जोर. (साभार: लीजेंड्स लीग क्रिकेट )
नई दिल्ली. इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के (INDCAP vs BK Final) बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बुधवार (5 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इंडिया कैपिटल्स ने पहले क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है वहीं भीलवाड़ा किंग्स को गुजरात जायंट्स को एलीमिनेट कर फाइनल में प्रवेश किया है.
इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स फाइनल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुआई वाली टीम को हराकर पहले क्वालीफायर में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. इरफान पठान की टीम को 226 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भीलवाड़ा किंग्स फाइनल में किसी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:Legends League Cricket Final: इरफान के पास गंभीर से ‘बदला’ लेने का मौका, पठान-जॉनसन जंग भी आज
इंडिया कैपिटल्स टीम: गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर ), एशले नर्स, जॉन मूनी, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, प्रवीण गुप्ता, सोलोमन मायर, सुहैल शर्मा, दिशांत याज्ञनिक, असगर अफगान, रजत भाटिया, रवि बोपारा, मशरफे मुर्तजा, जैक्स कैलिस, प्रोस्पर उत्सेया, फरवेज महरुफ.
भीलवाड़ा किंग्स टीम: विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), राजेश बिश्नोई, जेसल करिया, मोंटी पनेसर, फिदेल एडवर्ड्स, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी, निक कॉम्पटन, राहुल शर्मा, मैट प्रायर, दिनेश सालुंखे, नमन ओझा, मयंक तेहलान, समित पटेल, तन्मय श्रीवास्तव, टिम ब्रेसनन, ओवेस शाह, टीनो बेस्ट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, Hindi Cricket News, Irfan pathan, Legends League Cricket, Live Streaming