माउंट मोंगानुई. पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संभाली, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. टीम में विराट की जगह पिछले मैच में आराम करने वाले रोहित शर्मा की वापसी हुई है, वहीं दिलचस्प बात है कि रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने संजू सैमसन के लिए ओपनिंग छोड़ दी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस मुकाबले में भी नजरअंदाज किया गया है.

विराट कोहली इस सीरीज में अपेक्षाओं के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते सभी मुकाबले
माउंट मोंगानुई में हुए 6 टी20 मुकाबलों की बात करें तो इनमें दिलचस्प बात ये है कि इसमें पांच मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
199 रन मैदान का औसत स्कोर
इस मैदान पर औसत स्कोर 199 रन है. मतलब साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 में बल्लेबाजों की चांदी रहेगी। इस मैदान पर हर पारी में औसतन 13 छक्के लगते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर दो वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है.

रोहित शर्मा को चौथे टी20 मैच में आराम दिया गया था.
क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की निगाहें
भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुरुआती चार मुकाबले जीत लिए हैं और अब टीम का इरादा सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने का होगा. टीम इंडिया ने आकलैंड में हुए पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि इसी मैदान पर खेला गया दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. हैमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने सुपरओवर में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड में पहली पार टी20 सीरीज अपने नाम की. वहीं वेलिंगटन में खेला गया चौथा टी20 मैच भी सुपरओवर तक खिंच गया, जहां एक बार फिर टीम इंडिया के हाथ ही बाजी लगी.

भारतीय टीम में पिछले दो टी20 मैचों में ऋषभ पंत पर संजू सैमसन को तरजीह देकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
5 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को खेला जाएगा. आठ फरवरी को दूसरा और 11 फरवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी आमने—सामने होंगी. पहला टेस्ट 21 फरवरी से होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से होगा.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस, मनीष पांडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर
.
Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, New Zealand National Cricket Team, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 02, 2020, 12:12 IST