ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में भारत के रिकॉर्ड शानदार हैं. (BCCI)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) दूसरे टेस्ट के लिए कमर कस ली है. वहीं, मेहमान टीम भी इस मैच में 64 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराना चाहेगी. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-1 से पीछे है. दिल्ली के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत यहां 36 साल से अजेय है. आंकड़ो पर नजर डालने के बाद साफ दिखता है कि भारत की राजधानी में ऑस्ट्रेलिया जीत से कोसों दूर है.
दिल्ली में भारत के पिछले मुकाबलों की बात करें तो 12 में 10 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 2 मैच ड्रॉ साबित हुए थे. आखिरी बार भारत को यहां वेस्टइंडीज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डेब्यू भी नहीं हुआ था. वहीं, टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा उस समय महज 7 महीने के थे. विराट कोहली का जन्म भी नहीं हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत सबसे खराब
भारत में दो स्टेडियम जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरा सपना हैं. जिसमें दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम और चेन्नई का स्टेडियम शामिल हैं. यहां 5 से अधिक मुकाबले खेलकर ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत बेहद खराब है. कंगारू टीम को आखिरी बार 64 साल पहले यानि 1959 में दिल्ली में जीत मिली थी.
दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की उड़ी नींदे! डबल सेंचुरियन से लेकर स्टार स्पिनर भी बने निशाना
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दिल्ली में 8वीं बार आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच अभी तक सात टेस्ट खेले जा चुके हैं. जिसमें 3 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि 1 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में आया. वहीं, 3 टेस्ट ड्रॉ साबित हुए थे. अब देखना होगा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब होती है या नहीं.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli