होम /न्यूज /खेल /Hardik Pandya एंड कंपनी अब हारी तो हाथ से फिसल जाएगी सीरीज... श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला कल

Hardik Pandya एंड कंपनी अब हारी तो हाथ से फिसल जाएगी सीरीज... श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला कल

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा.  (BCCI/Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. (BCCI/Twitter)

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. श्रीलंका ने दूसरा टी20 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

3 मैचों की सीरीज में भारत-श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर
निर्णायक टी20 मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी अब हारी तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी. यानी इस मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा. दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. टीम इंडिया को पुणे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने 16 रन से हराया जबकि मुंबई में खेला गया पहला टी20 भारत ने 2 रन से जीता था.

भारतीय टीम को यदि सीरीज अपने नाम करनी है तो, उसके तेज गेंदबाजों और टॉप ऑर्डर के बैटर को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरे टी20 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. खासकर पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने दो ओवर में 5 नोबॉल डाले जिसको लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. उन्होंने नोबॉल की हैट्रिक पूरी की. यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले अर्शदीप पहले भारतीय गेंदबाज हैं.

IND vs SL: अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की हार में भी रच दिया इतिहास… T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

मेंडिस-शनाका ने तेज गेंदबाजों का खोल दिया धागा, पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ये तो…

युवाओं को अनुभव की जरूरत
युवा पेसर उमरान मलिक और शिवम मावी को यह बात बखूबी पता है कि कैसे वापसी करनी है. दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर रहना पड़ा. वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों के कैरियर में इस तरह के मैच आएंगे और हमें उनके साथ संयम बरतना होगा. लेकिन हमें समझना होगा कि ऐसा प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. वे सीख रहे हैं. यह कठिन है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता. हमें संयम से काम लेना होगा.’

राहुल त्रिपाठी मौके को भुनाना चाहेंगे
बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम एक बार फिर अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा. शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके. आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने उम्दा बल्लेबाजी की. अक्षर के रूप में भारत को रविंद्र जडेजा जैसा उपयोगी हरफनमौला मिल गया है. अपने कोर खिलाड़ियों को टीम और मौके देगी क्योंकि अब उसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के दौर से इस प्रारूप में आगे निकलना है.

भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं
निर्णायक मैच में टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है. कोच द्रविड़ कह ही चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है. एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. उसे हालांकि मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है. टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

हार्दिक पंड्या की नजर हैट्रिक सीरीज जीत पर
हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में लगातार तीसरी सीरीज जीतना चाहेंगे. पिछले साल उन्होंने आयरलैंड दौरे पर 2 मैचों की सीरीज 2-0 से जबकि न्यूजीलैंड में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी.

(इनपुट-भाषा) 

Tags: Dasun Shanaka, Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें