टी20 में भारत ने बनाए हैं सर्वाधिक बार 200 रन. (AP)
नई दिल्ली. मौजूदा समय में क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट और वनडे की अपेक्षा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मजा आता है. इसकी वजह कम समय में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल जाता है. मैच के दौरान बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए बड़े बड़े शॉट क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा लुभाते हैं. फैंस को मैदान में बल्लेबाजों द्वारा खेली गई विस्फोटक पारियां ज्यादा रोमांचकारी लगती हैं. वह चाहते हैं कि मैच अक्सर हाई स्कोरिंग हो और मैदान में जमकर छक्के चौके लगें. बात करें दुनिया के उन प्रमुख टीमों के बारे में जिन्होंने मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक बार 200 के आंकड़े को पार किया है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 200 या उससे अधिक रन बनाने वाली टीमें:
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने गिल को छोड़ इस 31 वर्षीय बैटर को बताया ‘गेम चेंजर’, साथ में शेयर की तस्वीर
1- भारत (26)
2- दक्षिण अफ्रीका (20)
3- इंग्लैंड (17)
4- न्यूजीलैंड (17)
5- ऑस्ट्रेलिया (16)
6- पाकिस्तान (11)
7- वेस्टइंडीज (10)
8- श्रीलंका (आठ)
9- नेपाल (सात)
10- आयरलैंड (सात)
11- अफगानिस्तान (पांच)
12- चेक रिपब्लिक (पांच)
13- बुल्गारिया (पांच)
14- मलेशिया (पांच)
15- रोमानिया (चार)
16- माल्टा (चार)
17- ऑस्ट्रिया (चार)
18- जिम्बाब्वे (तीन)
19- स्कॉटलैंड (तीन)
20- कतर (तीन)
21- बांग्लादेश (तीन)
22- कनाडा (तीन)
23- पापुआ न्यू गिनी (तीन)
24- कुवैत (तीन)
25- तंजानिया (तीन)
26- नीदरलैंड्स (दो)
27- केन्या (दो)
28- पुर्तगाल (दो)
29- जिब्राल्टर (दो)
30- सर्बिया (दो)
31- सिंगापुर (दो)
32- मोजांबिक (दो)
33- घाना (दो)
34- ओमान (एक)
35- स्पेन (एक)
36- नामीबिया (एक)
37- बरमूडा (एक)
38- बेल्जियम (एक)
39- यूएसए (एक)
40- इटली (एक)
41- जापान (एक)
42- नाइजीरिया (एक)
टी20 प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक के नाम दर्ज है. अफगानिस्तान की टीम ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे. वहीं चेक रिपब्लिक की टीम ने भी साल 2019 में तुर्की के खिलाफ इल्फोव काउंटी में चार विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया था.
.
Tags: T20, T20 cricket, T20 International, Team india