वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 64 रन का योगदान दिया. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs WI 2nd ODI) में निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनर के तौर पर उतारने का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया को खास फायदा नहीं मिल सका. पंत 34 गेंदों पर 18 रन बना सके. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बनाए जिन्होंने 64 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज को इस तरह जीत के लिए 238 रन का लक्ष्य मिला.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विंडीज टीम के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड चोट के कारण नहीं खेले और उनकी जगह निकोलस पूरन ने नेतृत्व किया. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए. ओपनर रोहित को केमार रोच ने पारी के तीसरे ही ओवर में चलता कर दिया. वह 8 गेंदों पर केवल 5 रन बना सके. इसके बाद ऋषभ पंत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन यह साझेदारी भी लंबी नहीं चली.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
पंत ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली लेकिन वह भी 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ का शिकार हो गए. पारी के 12वें ओवर में ही स्मिथ ने विराट कोहली को शाई होप के हाथों कैच करा दिया. विराट ने 30 गेंद खेलीं और 3 चौके लगाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. राहुल 49 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए, जिन्होंने 48 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़े. सूर्यकुमार ने 83 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 64 रन की शानदार पारी खेली जो 177 के स्कोर पर टीम के 5वें विकेट के रूप में आउट हुए.
वॉशिंगटन सुंदर ने 41 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 24 और दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 29 रन का योगदान दिया. युजवेंद्र चहल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ ने 29 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ ने 36 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया. उनके अलावा केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs WI, India vs west indies, Rishabh Pant, Rohit sharma, Suryakumar Yadav