गुवाहाटी: अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की अगुवाई में श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम भारत (India) के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को यहां पहुंच गई. श्रीलंकाई टीम को नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया. वहीं भारतीय टीम (Indian Team) के गुवाहाटी पहुंचने को लेकर असमंजस है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार असम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रुमन दत्ता ने बताया कि भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आएगी. वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वे लोग गुरुवार रात को इकट्ठे हो जाएंगे. भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से गुवाहाटी पहुंचेंगे.
असम में अब हालात सामान्य
असम क्रिकेट संघ (एसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘दोनों टीमों के लिये वैकल्पिक अभ्यास सत्र हैं. पहले श्रीलंका की टीम अभ्यास करेगी और शाम को भारतीय टीम.’ असम में सीएए के खिलाफ दिसंबर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे जिससे रणजी और अंडर-19 मैच प्रभावित हुए थे. एसीए के सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और राज्य में पर्यटन पूर्व की तरह चलने लग गया है. हम दस जनवरी से खेलो इंडिया खेलों की मेजबानी कर रहे हैं जिसमें लगभग सात हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.'

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा. (PTI Photo)
मैच की 27 हजार टिकट बिकीं
उन्होंने कहा, ‘यह देश के किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह सुरक्षित है. राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था को देख रही है और यह कोई मसला नहीं है.’ बारासोपारा स्टेडियम की क्षमता 39,500 दर्शकों की है जिसमें से 27,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं. सैकिया ने कहा, ‘लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न में डूबे थे. हमें अंतिम क्षणों में टिकटों की बिक्री की उम्मीद है.’
दूसरा टी20 सात जनवरी को इंदौर में जबकि तीसरा और अंतिम मैच दस जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन रजिता.
हार्दिक-नताशा की सगाई को भाई क्रुणाल ने बताया 'पागलपन', कर डाला ये कमेंट
तीसरे मैच में तिहरा शतक ठोका,फिर टीम इंडिया से बाहर, उसने मयंक पर कही बड़ी बातब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 02, 2020, 19:48 IST