ऑकलैंड: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार पारियों के दम पर भारत (India) ने शुक्रवार को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को छह विकेट से हराकर इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी. कोलिन मनरो (Colin Munro) और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा इस्तेमाल करके 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत में भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर दूसरी बार हराया है. वहीं कीवी टीम के खिलाफ भारत ने सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया.
200 प्लस लक्ष्य का पीछा करने में भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत ने चौथी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 200 या इससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारत से ज्यादा किसी टीम ने इतनी बार 200 प्लस का स्कोर चेज नहीं किया है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 2 बार 200 प्लस के लक्ष्य का पीछा किया है. दिलचस्प बात है कि भारत ने पिछले 2 महीने में 2 बार 200 प्लस का लक्ष्य हासिल किया है. दिसंबर 2019 में उसने वेस्टइंडीज के 208 रन के टारगेट को हासिल किया था.

श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. (AP)
दूसरी पारी में 8वीं बार भारत 200 पार
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में 204 रन का स्कोर अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरी पारी में 8वां 200 प्लस स्कोर है. भारत के आसपास भी कोई टीम नहीं है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसने 4 बार दूसरी पारी में 200 प्लस का स्कोर बनाया है.
5 बल्लेबाज गए 50 रन के पार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में 5 बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बनाया था. न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मनरो (59), रॉस टेलर (54) और केन विलियमसन (51) ने अर्धशतक लगाए थे. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (58 नाबाद) और केएल राहुल (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

न्यूजीलैंड को भारत से अपनी जमीन पर दूसरी बार टी20 में हार मिली है.
भारतीय टॉप ऑर्डर का कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में सात रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हालांकि राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 56 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 32 गेंद में 45 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. भारत ने10वें ओवर में राहुल और 12वें ओवर में कोहली का विकेट गंवा दिया.
उस समय भारत को 53 गेंद में 83 रन की जरूरत थी. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. अय्यर ने 29 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें :-
राहुल के मना करने पर भी रन को दौड़ पड़े कोहली, 1 गेंद पर 2 बार आउट होने से बचे
जसप्रीत बुमराह पर मंडराया चोट का खतरा, थम गई टीम इंडिया के प्लेयर्स की सांसेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, New Zealand, Sports news, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 24, 2020, 17:23 IST