IND Tour of SA: पूर्व चीफ सेलेक्टर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बीसीसीआई को अहम सलाह दी है. (PIC: AP)
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और जिस बात का पहले से ही अंदेशा था, वैसा ही हुआ. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस दौरे के लिए टेस्ट टीम के उप-कप्तान नहीं होंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, रहाणे को टेस्ट टीम में चुना गया है. उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका है. इस दौरे पर अगर वो फेल हुए तो फिर टेस्ट टीम से उनका पत्ता कटना लगभग तय है. इस बीच, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने रहाणे को लेकर बीसीसीआई को सुझाव दिया है. उनका मानना है कि रहाणे भारतीय कंडीशंस में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. जबकि विदेश में उनका प्रदर्शन बेहतर है. ऐसे में रहाणे को घर के बाहर टेस्ट टीम में रखना चाहिए.
इंडिया टु़डे से बातचीत में एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, “ये महत्वपूर्ण है कि जब आप किसी विदेश दौरे पर जाओ, तो आपके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हो. 2013 में अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था. रहाणे का विदेश में रिकॉर्ड अच्छा है. लेकिन वो घर पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सेलेक्टर्स को इन बातों का ध्यान रखते हुए घर और विदेशी दौरे के हिसाब से अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए.”
रहाणे का इस्तेमाल विदेशी दौरे पर करें: एमएसके प्रसाद
उन्होंने आगे कहा, “अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन घर के बाहर अच्छा है. सेलेक्टर्स उनके फॉर्म को लेकर कन्फ्यूज हैं. वो यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वो नए खिलाड़ी की तरफ देखें या रहाणे के अनुभव को तरजीह दें. उन्हें इसी में से कोई एक फैसला करना है.
प्रसाद ने आगे कहा कि सेलेक्टर्स के सामने खिलाड़ियों को चुनने की चुनौती हमेशा होनी चाहिए और दूसरी बात एक सिस्टम होना चाहिए, जिसके जरिए आप यह देखें कि सीनियर खिलाड़ी को कितने मौके देंगे? कब युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेंगे ? विदेशी दौरे पर कितने युवा खिलाड़ी जाएंगे ? आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, एक अच्छा संतुलन होना चाहिए.”
‘सभी सीनियर खिलाड़ी को एकसाथ हटा नहीं सकते’
पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा,”आप एकदम से सभी सीनियर खिलाड़ियों को नहीं निकल सकते. आप सिर्फ युवा खिलाड़ियों की टीम को नहीं चुन सकते. खासतौर पर जब ये विदेशी दौरा हो. घेरलू सीरीज में आप कई नई चीजों को आजमा सकते हो, लेकिन विदेशी दौरे पर नहीं. इसलिए ही आपको युवा और अनुभवी क्रिकेटर्स के संतुलन की जरूरत होती है.”
IND vs SA: राहुल द्रविड़ का प्लान हुआ कामयाब, द.अफ्रीका दौरे से पहले टीम को मिला नया संकटमोचक
वनडे-T20 कप्तान रोहित शर्मा को क्या विराट कोहली से ज्यादा सैलरी मिलेगी?
रहाणे ने इस साल 20 के औसत से रन बनाए
रहाणे का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 20 से नीचे है. 2019 में उन्होंने 8 मैच में 71 से ज्यादा के औसत से 642 रन बनाए थे. लेकिन अगले ही साल उनका औसत गिरकर 39 पर आ गया. 2021 में रहाणे ने 12 टेस्ट में करीब 20 के औसत से 411 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 67 है. बीते 5 साल में उन्होंने टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं. इस बीच, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल रहे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स ज्यादा दिनों तक इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते और ऐसे में अगर रहाणे फॉर्म हासिल नहीं करते हैं तो टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, Hanuma vihari, India vs South Africa, Msk prasad