रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 712 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. (AFP)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पहले पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार, फिर न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट की हार ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है. अब अगर भारत को नॉकआउट की अपनी उम्मीदों को बचाए रखना है तो उसे बुधवार को हर हाल में अफगानिस्तान पर जीत हासिल करनी होगी. खराब बल्लेबाजी, गेंदबाजी, टीम संयोजन को लेकर पहले से ही आलोचना झेल रही टीम इंडिया की अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक छोटी से गलती उसे टूर्नामेंट से सीधे बाहर देगी.
ऐसे में विराट की सेना बुधवार को पहले वाली गलती नहीं दोहराना चाहती, क्योंकि इससे हर कोई वाकिफ है कि अफगान टीम उलटफेर करने वाली टीमों में से एक है, जो अभी ग्रुप 2 में दूसरे नंबर है. ऐसे में इस मैच से पहले भारतीय नेट सेशन में अलग नजारा देखने को मिला.
Talk about getting into the groove 💪 👍@imVkohli | @ImRo45 #TeamIndia #T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/utXY9tSOKE
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
नेट सेशन के दौरान जहां उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए. वहीं पीठ में दर्द की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से बाहर रहने वाले सूर्यकुमार यादव की भी नेट में वापसी हुई. भारत को अब अपने सभी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है. साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता तभी साफ होगा, जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अपने एक एक मैच गंवा दे. भारत को बड़ी जीत हासिल करके अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा.
सूर्यकुमार ने नेट सेशन में हल्की जॉगिंग के साथ अभ्यास शुरू किया था. इसके बाद सहायक कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई की निगरानी में फिटनेस ड्रिल की. एएनआई की खबर के अनुसार वैकल्पिक सीजन खत्म होने के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री, भारतीय कप्तान विराट कोहली और मेंटर एमएस धोनी रणनीति पर चर्चा करते हुए नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs Afghanistan, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021
Rental Girlfriend: यहां पैसे लेकर गर्लफ्रेंड बन जाती हैं लड़कियां, खास मकसद से इन्हें हायर करते हैं लड़के!
उरी... फेम रीवा अरोड़ा ने लिए हैं हार्मोन के इंजेक्शन? रियल में 13 की नहीं हैं एक्ट्रेस, जानें असली उम्र और हाइट
Realme लाया कम कीमत में धाकड़ 5G फोन, 8GB रैम और 50MP कैमरे से है लैस, बैटरी भी है तगड़ी