ऑस्ट्रेलिया में भारत, 3 एकदिवसीय श्रृंखला, 2020
1st ODI | 27 November, 2020 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरायाMan of the Match: स्टीव स्मिथ
बल्लेबाज़ | R | B | 4s | 6s | SR | ||
---|---|---|---|---|---|---|---|
नवदीप सैनी | 29 | 35 | 1 | 1 | 82.85 | ||
जसप्रीत बुम्राह | 0 | 3 | 0 | 0 | 0 |
गेंदबाज़ | O | M | R | WKT | WD | NB | ECON |
---|---|---|---|---|---|---|---|
मिचेल स्टार्क | 9 | 0 | 65 | 1 | 6 | 1 | 7.22 |
जोश हेज़लवुड | 10 | 0 | 55 | 3 | 1 | 1 | 5.5 |

हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या अपने शतक से चूक गए हैं. 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जम्पा ने पंड्या को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट करवा दिया. पंड्या ने 76 गेंदों पर 90 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए.
धवन और पंड्या के बीच हुई 128 रन की साझेदारी को एडम जंपा ने तोड़ा. उन्होंने धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को 231 रन पर 5वां झटका दे दिया. धवन 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए
29वें ओवर में स्टार्क की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने तीन रन जोड़े. इसी के साथ धवन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. वहीं भारत भी 200 रन के पार पहुंच गया है. पंड्या 69 और धवन 58 रन बनाकर खेल रहे हैं
टीम इंडिया अभी विराट कोहली के झटके से उभर भी नहीं पाई थी कि हेजलवुड ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया. अय्यर आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे थे, मगर आज वह सिर्फ दो रन ही बना पाए
कप्तान कोहली सिडनी में अपने रिकॉर्ड को सुधार नहीं पाए और एक बार फिर 21 रन ही बना पाए. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट पर फिंच को कैच थमा दिया. भारत को बड़ा झटका लगा है कोहली के रूप में
आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक रन और जुड़े. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाकर भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया
नवदीप सैनी ने लाबुशेन को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया और 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें धवन के हाथों लॉन्ग ऑफ की ओर कैच आउट करवा दिया. लाबुशेन सिर्फ 2 रन ही बना सके.
बुमराह ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच को राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया और स्मिथ के साथ उनकी 108 रन की पार्टनरशिप को तोड़ा. फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए
चहल की गेंद पर कप्तान फिंच ने दो रन लिए और इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का 17वां शतक भी जड़ दिया है. कुछ सप्ताह पहले ही आईपीएल के खराब प्रदर्शन के कारण वह सभी के निशाने पर आ गए थे और अाज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली.
मोहम्मद शमी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. शमी ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉर्नर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर फिंच के साथ उनकी 156 रन की बड़ी साझेदारी को तोड़ा. वॉर्नर ने 76 गेंदों पर 69 रन बनाए. अपने दस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए.
मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह ने वॉर्नर और फिंच के हाथों को बाध कर रखा. हालांकि बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने कवर पॉइंट और कवर के बीच जगह में से चौका जड़ा. इस सीरीज की यह पहली बाउंड्री है
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया की गजब बल्लेबाजी
एरोन फिंच, स्मिथ स्मिथ की शतकीय पारी और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 375 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर और फिंच ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 156 रन की साझेदारी हुई. शमी ने वॉर्नर को 69 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की. बुमराह ने फिंच को 114 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस गोल्डन डक हो गए और स्मिथ और मैक्सवेल का साथ मिला. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. मैक्सवेल शमी के शिकार बने. इसके बाद 331 रन लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा और शमी ने स्मिथ ने 105 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 372 रन पर छठा झटका दे दिया था.
375 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने मिलकर शुरुआत को अच्छी दिलाई, मगर मयंक के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई. 53 रन पर हेजलवुड ने मयंक के रूप में भारत को पहला झटका. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 21 रन से ज्यादा नहीं बना पाए और हेजलवुड ने 78 रन पर टीम इंडिया को कप्तान के रूप में बड़ा झटका दे दिया. कोहली के पवेलियन लौटने के बाद आईपीएल में शानदार खेल दिखाने में श्रेयस अय्यर भी दो रन बनाकर हेजलवुड के शिकार बने. केएल राहुल भी 12 रन ही बना सके. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने शिखर धवन का साथ दिया और दोनों के बीच 128 रन की साझेदारी हुई. जम्पा ने धवन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. हार्दिक पंड्या अपने शतक से चूक गए हैं. 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जम्पा ने पंड्या को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट करवा दिया. पंड्या ने 76 गेंदों पर 90 रन बनाए. पंड्या के आउट होते ही मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया. अब उसकी नजरें रविवार के दिन वापसी पर होंगी.
फोटो
PHOTOS: टीम इंडिया को बधाई देकर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट
गाजियाबाद: ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या केस में आरोपी को फांसी, कोर्ट ने 30 दिन में सुनाई सजा
आलिया भट्ट ही नहीं, स्ट्रेस की वजह से इन एक्ट्रेस का भी सेट पर हो चुका है हाल बेहाल