भारत ऑस्ट्रेलिया में, 3 टी 20 आई सीरीज़, 2020
1st T20I | 04 December, 2020 | मनुका ओवल, कैनबरा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरायाMan of the Match: युज़वेंद्र चहल
बल्लेबाज़ | R | B | 4s | 6s | SR | ||
---|---|---|---|---|---|---|---|
शॉन एबॉट | 12 | 8 | 0 | 1 | 150 | ||
Mitchell Swepson | 12 | 5 | 1 | 1 | 240 |
गेंदबाज़ | O | M | R | WKT | WD | NB | ECON |
---|---|---|---|---|---|---|---|
दीपक चहर | 4 | 0 | 29 | 1 | 0 | 0 | 7.25 |
वॉशिंगटन सुंदर | 4 | 0 | 16 | 0 | 0 | 0 | 4 |

हाइलाइट्स
नटराजन ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शॉर्ट को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया. भारत के हाथ इस ओवर में बड़ी सफलता लगी. शॉर्ट ने लॉन्ग ऑन पर पंड्या को कैच पकड़ाया. उन्होंने 38 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी स्मिथ के झटके से बाहर भी नहीं निकल पाई थी कि नटराजन ने मैक्सवेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा बड़ा झटका दे दिया. भारत के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में मैक्सवेल ने आतिशी बल्लेबाजी की थी, मगर आज वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए
जडेजा की जगह मैदान पर आए चहल ने कमाल कर दिया. फिंच को आउट करने के बाद उन्होंने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया. स्मिथ ने स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की और काऊ कॉर्नर पर सैमसन को कैच थमा दिया . सैमसन ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.
जिस विकेट की तलाश भारत को थी, आखिरकार चहल उस विकेट को लेने में सफल रहे. 8वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने फिंच को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया. पंड्या लॉन्ग ऑफ की तरफ से आगे आए और शानदार कैच लपका. फिंच ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाए
पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए हैं. फिंच 33 और शॉर्ट 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिंच शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. उन्हें जल्द ही पवेलियन भेजना टीम के लिए जरूरी हो गया है
स्टार्क के आखिरी ओवर में जडेजा ने दो चौके और एक छक्का लगाया. इस ओवर से भारत ने कुल 11 रन जोड़े. इसी के साथ टीम इंडिया ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाकर मेजबान के सामने 162 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रख दिया है
छक्के के बाद अगली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर चौका जड़ा जडेजा ने. हेजलवुड के ओवर की आखिरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर एक और चौका जडेजा के बल्ले से. आखिरी की तीन गेंदों पर लगातार तीन बाउंड्री निकली
भारत को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लग गया है. अभी तक एक छोर से राहुल पारी को संभाले हुए थे, हालांकि दूसरे छोर पर उन्हें मजबूत साथ नहीं मिल पा रहा था. मगर 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर हेनरिक्स ने राहुल को लॉन्ग ऑन पर एबॉट के हाथों कैच आउट करवा दिया. राहुल 40 गेंदों पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे
भारत को 50 रन तक पहुंचने से पहले ही कप्तान कोहली के रूप में बड़ा झटका लग गया. स्वीप्सन ने अपने ही पहले ओवर की चौथी गेंद पर कोहली का कैच लपक लिया.कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
केएल राहुल की अर्धशतकी पारी और रवींद्र जडेजा की आतिशी पारी के दम पर भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 162 रनों का लक्ष्य दिया. दोनों बल्लेबाजों के अलावा संजू सैमसन ने सर्वाधिक 23 रन बनाए. इनके अलावा शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने पूरी तरह से फ्लॉप रहे. धवन 1 और कोहली महज 9 रन ही बना सके. कप्तान का बल्ला एक बार फिर शांत रहा. मिचेल स्टार्क ने 2, हेनरिक्स ने 3 विकेट लिए. वहीं जम्पा और स्वीप्सन को एक एक सफलता मिली.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टी नटराजन ने तीसरे वनडे में डेब्यू करने के बाद टी20 में भी पदार्पण कर लिया है. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप सौंपी. भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी शामिल हैं.
भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मिच स्वीप्सन, जोश हेजलवुड, ए़डम जाम्पा, सीन एबॉट.
फोटो
अमेरिका: राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडन ने दिया ट्रंप को बड़ा झटका, कई बड़े आदेशों को पलटा
BMW 3-Series Gran Limousine: सेडान कार लॉन्च, यहां देखें ऑफिशियल फोटो, जानें कीमत और फीचर्स
PHOTOS: शुक्र है कोविशील्ड पर नहीं आई आंच, धूं-धूं कर जला सीरम इंस्टीट्यूट का हिस्सा