ईशांत शर्मा ने एरन फिंच को किया गजब अंदाज में बोल्ड, दोनों स्टंप्स बिखर गए, देखें वीडियो
एरन फिंच को ईशांत शर्मा ने 0 पर आउट कर दिया.
News18Hindi
Updated: December 7, 2018, 7:01 AM IST
News18Hindi
Updated: December 7, 2018, 7:01 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को 250 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन उनकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने उनके ओपनर एरन फिंच को बोल्ड कर दिया. दरअसल, फिंच ऊपर पिच हुई गेंद पर आगे आकर शॉट खेलने गए. चूंकि वह गेंद की लाइन मे नहीं थे इसलिए गेंद स्टंप्स में घुस गई और जिस अंदाज में स्टंप्स बिखरे वह शानदार था.
वैसे इस विकेट के बाद विराट कोहली खासे चार्ज नजर आए और जमकर जश्न मनाया. एडिलेड में 0 पर आउट होने वाले फिंच ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ओपनर हैं. उनके पहले साल 1967 में बी लॉरी और 1999 में माइकल स्लेटर 0 पर आउट हुए थे. साथ ही नंबर 1 पोजीशन पर बैटिंग करते हुए ईशांत शर्मा के खिलाफ 0 पर आउट होने वाले एरन फिंच दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनके पहले थरंगा और समाराविक्रमा को इस पोजीशन पर वह 0 पर आउट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत, दूसरे दिन करने होंगे ये 3 बड़े काम
इसके पहले एडिलेड टेस्ट का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और टीम इंडिया पहले दिन 9 विकेट पर सिर्फ 250 रन ही बना पाई. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की लाज बचाई, जिन्होंने अपने करियर का 16वां शतक लगाया. उन्होंने 246 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली
वैसे इस विकेट के बाद विराट कोहली खासे चार्ज नजर आए और जमकर जश्न मनाया. एडिलेड में 0 पर आउट होने वाले फिंच ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ओपनर हैं. उनके पहले साल 1967 में बी लॉरी और 1999 में माइकल स्लेटर 0 पर आउट हुए थे. साथ ही नंबर 1 पोजीशन पर बैटिंग करते हुए ईशांत शर्मा के खिलाफ 0 पर आउट होने वाले एरन फिंच दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनके पहले थरंगा और समाराविक्रमा को इस पोजीशन पर वह 0 पर आउट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत, दूसरे दिन करने होंगे ये 3 बड़े काम
CLEAN BOWLED! Dream start for India as Ishant Sharma sends Aaron Finch's stumps flying to remove the Australia opener for a duck.
LIVE #AUSvIND: https://t.co/o11tFvBnsd pic.twitter.com/E8xYdOU6FH
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 7, 2018
Loading...
इसके पहले एडिलेड टेस्ट का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और टीम इंडिया पहले दिन 9 विकेट पर सिर्फ 250 रन ही बना पाई. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की लाज बचाई, जिन्होंने अपने करियर का 16वां शतक लगाया. उन्होंने 246 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली
Loading...
और भी देखें
Updated: February 18, 2019 11:22 PM ISTपुलवामा हमला: राजीव शुक्ला बोले, सरकार की अनुमति तक पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं