IND VS AUS: टीम इंडिया के धीमे ओवर रेट के बाद भड़का ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- रनों का जुर्माना लगाना चाहिए

IND VS AUS: स्लो ओवर रेट के बाद रनों की कटौती की मांग! (फोटो-इंस्टाग्राम)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ पहले वनडे मैच में 50 ओवर फेंकने के लिए 4 घंटे से ज्यादा का वक्त लिया, जिसके बाद उसपर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी यहीं रुकने को तैयार नहीं हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 29, 2020, 7:56 AM IST
नई दिल्ली. सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ गेंदबाजी और फील्डिंग में ही खराब प्रदर्शन नहीं किया था. बल्कि इसके साथ-साथ भारतीय टीम को धीमे ओवर रेट के लिए भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने सिडनी में 50 ओवर फेंकने के लिए 4 घंटे से भी ज्यादा का वक्त ले लिया था, जिसके बाद आईसीसी ने उसपर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी खिलाड़ियों की मैच फीस काट ली. आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की 20 फीसदी मैच फीस काट ली. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा दौर के सबसे अच्छे कोच में से एक टॉम मूडी स्लो ओवर रेट के लिए इससे भी ज्यादा कड़ी सजा चाहते हैं.
टॉम मूडी ने कहा- रनों का जुर्माना लगना चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) ने भारत का स्लो ओवर रेट देखने के बाद कहा कि आईसीसी को इसपर कड़ा कदम उठाने की जरूरत है और अब दोषी पाए जाने वाली टीमों के रन काटे जाने चाहिए. मूडी ने ट्विटर पर लिखा, 'वनडे क्रिकेट में ओवर रेट एक बेहद ही घटिया स्तर पर पहुंच चुका है. इसका एक ही इलाज है रन पेनल्टी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके इस विचार का समर्थन किया.'
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद सिडनी घूमने निकले भारतीय क्रिकेटर
बता दें आईसीसी ने शनिवार को टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया. आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. ' मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया. यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था. अब उम्मीद है कि टीम इंडिया दूसरे वनडे में ऐसा नहीं करेगी और सही समय पर अपने पचास ओवर पूरे फेंकेगी.
टॉम मूडी ने कहा- रनों का जुर्माना लगना चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) ने भारत का स्लो ओवर रेट देखने के बाद कहा कि आईसीसी को इसपर कड़ा कदम उठाने की जरूरत है और अब दोषी पाए जाने वाली टीमों के रन काटे जाने चाहिए. मूडी ने ट्विटर पर लिखा, 'वनडे क्रिकेट में ओवर रेट एक बेहद ही घटिया स्तर पर पहुंच चुका है. इसका एक ही इलाज है रन पेनल्टी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके इस विचार का समर्थन किया.'

टॉम मूडी स्लो ओवर रेट से परेशान
बता दें आईसीसी ने शनिवार को टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया. आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. ' मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया. यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था. अब उम्मीद है कि टीम इंडिया दूसरे वनडे में ऐसा नहीं करेगी और सही समय पर अपने पचास ओवर पूरे फेंकेगी.