Ind vs Aus 2nd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एडीसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के पर शुरुआती हमला करते हुए 4 झटके दिए. भारत ने 49 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत की पूरी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एडीसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के पर शुरुआती हमला करते हुए 4 झटके दिए. भारत ने 49 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत की पूरी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी.
अधिक पढ़ें ...ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श की तूफानी फिफ्टी के दम पर महज 11 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रचा. भारत के खिलाफ भारत में आकर दो बार 10 विकेट की जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनी है. भारत ने 117 रन का लक्ष्य रखा था. इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 की बराबरी हासिल की है.
भारतीय गेंदबाजों पर मिचेल मार्श ने अकेले ही हमला बोल रखा है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पंड्या को भी उन्होंने जमकर चौके लगाए. महज 28 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्क जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की.
ऑस्ट्रेलिया के इन फॉर्म ओपनर मिचेल मार्श ने 5 ओवर में ही मैच को लगभग खत्म कर दिया है. 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श ने मोहम्मद सिराज को एक ओवर में 4 लगातार चौके जमाए
ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मिचेल मार्श ने मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में 2 चौके जमाए. भारतीय टीम ने महज 117 रन बनाए हैं ऐसे में एक एक रन कीमती है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी मैदान पर उतरी है. पहला ओवर मोहम्मद शमी ने करते हुए सिर्फ 2 रन दिए .
भारतीय टीम भले ही 117 रन पर ऑलआउट हो गई है लेकिन गेंदबाजी आक्रमण के लिहाज से यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिए हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला. मोहम्मद सिराज इस वक्त वनडे के नंबर 1 गेंदबाज हैं और उनसे साथ मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज है.
टीम इंडिया को 4 शुरुआती झटके देकर मिचेल स्टार्क ने बैक फुट पर धलेक दिया. 8 ओवर में 53 रन देकर उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए. सीन एबॉट ने 3 जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ दूसरी बार 5 विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम की पारी 117 रन पर स्टार्क ने समेट दिया.
भारतीय टीम के लिए मैदान पर समय बिताना मुश्किल हो रहा है. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को सीन एबॉट ने दो लगातार गेंद पर आउट कर वापस जाने पर मजबूर किया.
शुरुआती झटके लगने के बाद भारतीय टीम ने बड़ी मुश्किल से 100 रन का आकड़ा पार कर लिया है. भारत के 7 विकेट गिर चुके है और एक मात्र प्रमुख बल्लेबाज अक्षर पटेल मैदान पर मौजूद हैं. कुलदीप यादव जो स्पिनर हैं वो दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं.
टीम इंडिया की एक और उम्मीद रवींद्र जडेजा के आउट होने के साथ खत्म हुई. इंग्लिश ने विराट कोहली के बाद अब भारतीय ऑलराउंडर का विकेट अपने नाम किया. भारत का स्कोर 7 विकेट पर 91 रन है.
भारत के लिए एक छोर पर डटे हुए विराट कोहली भी 31 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है.
भारतीय टीम के लिए मैदान पर इस वक्त विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा मैदान पर लड़ रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की जोड़ी इस समय मोर्चे पर डटी हुई है. भारत ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. कोहली 29 और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सीन एबट ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवां झटका दिया. हार्दिक एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारतीय धुरंधर एक के बाद एक सस्ते में विकेट गंवाते चले गए. टीम इंडिया ने 51 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: भारत ने 50 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया अपना चौथा विकेट गंवाया. मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत को चौथा झटका 49 के स्कोर पर लगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लगातार गेंदों पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया है. स्टार्क ने पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को स्मिथ के हाथों कैच कराया जबकि सूर्या को अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया. रोहित 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्या खाता भी नहीं खोल सके.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. शुभमन गिल का विकेट 3 के स्कोर पर गंवाने के बाद भारत ने 3 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. कोहली 14 और रोहित 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को मार्नस लैबुशेन के हाथों कैच कराकर भारत को शुरुआत झटका दिया. गिल 2 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके. रोहित का साथ देने आए हैं विराट कोहली.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स: ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करी शुरुआत मिचेल स्टार्क करने आए हैं.
लक्ष्य का पीछा करने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी उतरी. महज 28 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के जमाते हुए मार्श ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसी के साथ 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ऑस्ट्रेलिया ने यह जीत हासिल की. ट्रेविस हेड 51 जबकि मार्श 66 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे.
भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा और इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर लौटे. सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. पिछले मैच के हीरो केएल राहुल 9 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के शिकार बने और फिर हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. एक छोर पर डटकर खेल रहे विराट कोहली को 31 रन पर आउट हुए. टीम इंडिया के 4 शुरुआती झटके देकर मिचेल स्टार्क ने बैक फुट पर धलेक दिया. 8 ओवर में 53 रन देकर उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए. सीन एबॉट ने 3 जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
इस मैदान पर भारत ने अभी तक कुल 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां उसे 7 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मुकाबला टाई रहा है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मैच में टॉस आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा. रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी.
भारतीय टीम विशाखापत्तन में 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है. इस ग्राउंड पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है. इस पिच पर चेज करने वाली टीम ज्यादा बार जीत दर्ज करने में सफल रही है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 5 मैचों में विजयी रही है जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है.