IND Vs Aus 2nd Test Day 2 LIVE: रोहित-केएल राहुल करेंगे दूसरे दिन के खेल की शुरुआत, बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी टीम इंडिया

IND Vs Aus LIVE Scorecard: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपन पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. टीम इंडिया दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. हालांकि उसके लिए कोटला के विकेट पर यह आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल से टीम इंडिया को उम्मीदें होंगी जो इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत मेहमान टीम की पहली पारी से अभी 242 रन पीछे है.

undefined vs undefined मैच स्कोरकार्ड (undefined)

v/s

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मोहम्मद शमी के 4 विकेट, आर अश्विन और रवींद्र जेडजा के 3-3 विकेट की दम पर ऑस्ट्रेलिया महज 263 रन पर ही ढेर हो गया. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 13 जबकि केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे थे.

अधिक पढ़ें ...
18 Feb 2023 07:32 (IST)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर : कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा दिन लाइव: भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी. टीम इंडिया ने पहले दिन अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अभी 242 रन पीछे है.

17 Feb 2023 17:17 (IST)

दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर नजर

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक जंग तो जीत ली अब दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल सधी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की पहली पारी में 2 शतक की भविष्यवाणी की है. देखना होगा ये दोनों ओपनर के बल्ले से आते हैं या कोई मिडिल ऑर्डर में आकर कमाल दिखाता है.

17 Feb 2023 17:10 (IST)

रोहित और केएल नाबाद, भारत का स्कोर 21/0

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मोहम्मद शमी के 4 विकेट, आर अश्विन और रवींद्र जेडजा के 3-3 विकेट की दम पर ऑस्ट्रेलिया महज 263 रन पर ही ढेर हो गया. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 13 जबकि केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे थे.

17 Feb 2023 17:04 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 21/0

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल भारतीय टीम के नाम रहा. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को 263 रन पर ऑलआउट किया और  फिर बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए दिन का खेल खत्म होने तक 21 रन बनाए थे.

17 Feb 2023 17:00 (IST)

रोहित शर्मा का सफल रिव्यू, नॉट आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ कैच की जोरदार अपील की गई और फील्ड अंपायर ने आउट का इशारा किया. उन्होंने तुरंत ही रिव्यू की मांग कर ली और थर्ड अंपायर ने वीडियो देखने के बाद उनको नॉट आउट करार दिया.

17 Feb 2023 16:52 (IST)

राहुल और केएल की सधी शुरुआत

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले दिन के आखिरी सेशन में अपना काम अब तक बखूबी किया है.  दोनों ने 7 ओवर निकाल दिए हैं और कोई विकेट नहीं गंवाया है.

17 Feb 2023 16:28 (IST)

भारत की पहली पारी शुरू, रोहित- केएल मैदान पर

भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी कर शानदार शतक ठोका था जबकि केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे.

17 Feb 2023 16:20 (IST)

शमी छाए, अश्विन-जडेजा की जोड़ी चमकी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 14.4 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए. रवींद्र जेडजा ने 21 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि आर अश्विन ने भी 21 ओवर की गेंदबाजी के बाद 57 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

17 Feb 2023 16:15 (IST)

शमी ने किया ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत

मोहम्मद शमी ने मैथ्यू कुहनेमन क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर खत्म किया. दूसरे छोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे.

17 Feb 2023 16:09 (IST)

जडेजा ने दोहराई पिछले मैच की गलती

नागपुर टेस्ट की गलती दिल्ली में भी रवींद्र जडेजा ने दोहराई. दूसरी पारी में आखिरी विकेट उन्होंने झटका था लेकिन थर्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया था. यहां भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आखिरी विकेट हासिल करने के बाद थर्ड अंपायर ने बॉल नो करार दिया. पीटर हैंड्सकॉम्ब 67 रन पर कैच दे बैठे थे लेकिन अब वो नॉट आउट हैं.

17 Feb 2023 15:52 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, शमी ने हासिल की सफलता

मोहम्मद शमी ने भारत की झोली में एक और विकेट डाला है. नाथन लियोन को एक शानदार गेंद पर उन्होंने क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिराया. भारतीय गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष जारी है. पीटर हैंड्सकॉम्ब अकेले ही एक छोर पर मोर्चा थामे हुए हैं.

17 Feb 2023 15:25 (IST)

जडेजा ने झटका ओवर में दूसरा विकेट

रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी को बिना खाता खोले ही वापस जाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने एक शानदार गेंद पर इस खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड कर दिया.

17 Feb 2023 15:21 (IST)

जडेजा ने तोड़ी साझेदारी, कमिंस आउट

रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए काम किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 33 रन के स्कोर पर LBW कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसला उनके खिलाफ सुनाया.

17 Feb 2023 15:20 (IST)

जडेजा ने तोड़ी साझेदारी, कमिंस आउट

रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए काम किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 33 रन के स्कोर पर LBW कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसला उनके खिलाफ सुनाया.

17 Feb 2023 15:11 (IST)

पीटर हैंड्सकॉम्ब का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया है.  दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 110 गेंद खेलने के बाद उन्होंने 6 चौके जमाते हुए अपने पचास रन पूरे किए.

17 Feb 2023 15:00 (IST)

कप्तान कमिंस और हैंड्सकॉम्ब का संघर्ष जारी

भारतीय गेंदबाजों का सामना कप्तान पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अब तक काफी अच्छा किया है.  दोनों ने टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया.

17 Feb 2023 14:41 (IST)

भारत का स्पिन आक्रमण जारी, टी के बाद खेल शुरू

IND vs AUS LIVE Score: कप्तान रोहित शर्मा ने चायकाल के बाद भी दिल्ली टेस्ट में स्पिनर के साथ आक्रमण जारी किया है. पहला ओवर अक्षर पटेल करने आए.

17 Feb 2023 14:14 (IST)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: टी ब्रेक, अब हैंड्सकॉम्ब से उम्मीद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया केा अब पीटर हैंड्सकॉम्ब से उम्मीद होगी. वे अभी भी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 56 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं. कप्तान पैट कमिंस भी 23 रन बनाकर डटे हुए हैं. टीम ने दूसरे सेशन में भी 3 विकेट खोए.

17 Feb 2023 13:54 (IST)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हैंड्सकॉम्ब 30 रन के पार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम के स्कोर को 200 रन के करीब ले जा रहे हैं. 51 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट पर 180 रन. हैंड्सकॉम्ब 32 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन पर खेल रहे.

17 Feb 2023 13:37 (IST)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: अश्विन को मिला तीसरा विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपना तीसरा विकेट झटका. उन्होंने एलेक्स केरी को शून्य के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 168 रन हो गया है.

अधिक पढ़ें

भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेगी. पुजारा 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत मिली है जबकि इतने ही मुकाबले ड्रॉ खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट मैच में भारत को हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. टी तक ऑस्ट्रेलिया ने 56 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन पर ढेर हो गई. उस्मान ख्वाजा 81 रन जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके जबकि रवींद्र जेडजा और आर अश्विन को 3-3 विकेट मिले.

डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए. मार्नस लैबुशेन 18 और स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए. दोनों का विकेट ऑफ स्पिनर अश्विन को मिला. इसके बाद ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर शमी का शिकार बने. उस्मान ख्वाजा 81रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. वहीं एलेक्स केरी खाता तक नहीं खोल सके. उन्हें अश्विन ने पवेलियन भेजा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत अभी तक 15 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं जिनमें से 9 बार सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा किया है. मेहमान टीम 5 बार अभी तक सीरीज जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है. मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था जहां भारत ने पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी.

भारतीय प्लेइंग इलवेन में एक बदलाव: सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलवेन में 2 परिवर्तन: मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड की वापसी हुई है. वहीं पेसर स्कॉट बोलैंड की जगह स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को डेब्यू का मौका मिला है. टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, मैथ्यू कुहनेमन.

भारत की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें