भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. (Twitter/ICC)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में जब वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा दोनों टीमों की कोशिश इसे जीतकर सीरीज पर भी कब्जा करने की होगी. मुंबई में रोहित शर्मा की टीम ने बाजी मारी थी. भारत ने वो मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था. फिर विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरों ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी. भारतीय बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही. यही वजह है कि कि पूरी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. ड्रीम 11 खेलने के शौकीन फैन्स भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कर रहे होंगे.
चेन्नई वनडे में रोहित की टीम में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सवाल उठाए जा रहे है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि सूर्या मुंबई और विशाखापत्तनम दोनों ही वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए. यही वजह है कि टी20 के हीरो को वनडे से बाहर करने की मांग की जा रही है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि सूर्या के स्थान पर इशान किशन को मौका दिया जाएगा. हालांकि इसकी उम्मीद कम है. सूर्या को पूरी सीरीज में मौका देने के बाद ही उनके वनडे भविष्य पर कोई फैसला लिया जा सकता है. हालांकि फैन्स जरूर सूर्या को अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह नहीं देना चाहेंगे.
ड्रीम 11 टीम में मिचेल मार्श फैन्स की पहली पसंद हैं. बीते मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल सभी फ्लॉप रहे. हालांकि गिल जिस तरह की फॉर्म में हैं उनकी ड्रीम11 टीम में जगह बनती है. आइये हम आपको अपनी ड्रीम टीम से रूबरू करतो हैं.
मेरी ड्रीम11 टीम
कप्तान: मिचेल मार्श
उपकप्तान: मिचेल स्टार्क
विकेटकीपर: केएल राहुल
बैटर: स्टीव स्मिथ, शुभमन गिल, विराट कोहली
बॉलर: मोहम्मद सिराज, एडम जाम्पा
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल
.
Tags: Dream 11, Dream 11 team prediction, IND vs AUS, India vs Australia, Mitchell Marsh